comscore

Smartphone Tips: खरीदने जा रहे हैं पुराना स्मार्टफोन? इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

अगर आप पुराना स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको कई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। कई बार जल्दी में अपना फोन की जांच किए बिना ही उसे खरीद लेते हैं और बाद में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 22, 2022, 05:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • पुराना स्मार्टफोन खरीदते समय उसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जांच करें।
  • चोरी हुए फोन को खरीदने की गलती कभी न करें।
  • स्मार्टफोन की फिजिकल कंडीशन पर जरूर ध्यान दें।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इस समय बाजार में कई स्मार्टफोन आ रहे हैं। अलग-अलग फीचर्स और डिजाइन वाले एंड्रॉयड फोन को काफी पसंद किया जा रहा है। हमेशा लोग एक अलग और स्टाइलिश स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं। हालांकि, इस तरह के फोन्स की कीमत में ज्यादा होती है। नए स्मार्टफोन खरीदने के अलावा, लोग पुराने या सेकंड हैंड डिवाइस लेना पर भी विचार करते हैं। news और पढें: क्या आप भी फोन का चार्जर या घर की और भी चीजें प्लग में लगी छोड़ देते हैं? तुरंत बंद कर दें ये आदत, पड़ सकता है महंगा

सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता कि कम दाम में लोगों को अच्छे फीचर्स और डिजाइन वाले हैंडसेट मिल जाते हैं। हालांकि, पुराने स्मार्टफोन खरीदने से पहले लोगों को कई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। यहां हम कुछ ऐसे पॉइंट बताने वाले हैं, जिनके बारे में पुरान फोन खरीदने से पहले जरूर सोचें। news और पढें: वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ एड हो जाएगा म्यूजिक

Smartphone खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

कभी भी जल्दी में पुराना स्मार्टफोन न खरीदें। हमेशा खरीदने से पहले कुछ चीजों की जांच कर लें। हो सके तो फोन को 1 या 2 दिन यूज करके भी देख लें। नीचे बताए गए चीजों की करें जांच।

चोरी का न हो फोन

आपको कोई भी पुराना स्मार्टफोन लेने से पहले यह जरूर जांचना चाहिए कि वह चोरी का तो नहीं है। फोन बेचने वाले से उसकी ओरिजनल रसीद जरूर मांगे। साथ ही फोन के डब्बे पर लिखा IMEI नंबर और बिल पर लिखे IMEI नंबर की जांच करें। अगर बिल पर नंबर नहीं लिखा है तो फोन से *#06# डायल करके उसका IMEI नंबर निकाल लें।

स्मार्टफोन की बैटरी पर दें ध्यान

पुराने स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसकी बैटरी पर ध्यान जरूर दें। फोन चार्ज होने में कितना समय लेता और उसकी बैटरी कितनी देर चलती है, इस बारे में फोन के मालिक से जरूर पूछें। ज्यादतार पुराने स्मार्टफोन में बैटरी की समस्या आने लगती है।

फिजिकल कंडीशन देखें

सॉफ्टवेयर और बैटरी की जांच करने के साथ-साथ लोगों को फोन की फिजिकल कंडीशन भी देखनी चाहिए। यह जरूर देखें कि फोन कहीं से टूटा तो नहीं या फिर उसकी स्क्रीन पर क्रेक तो नहीं आया है। अगर फोन की फिजिकल कंडीशन अच्छी होगी तो आपको पता चल जाएगा कि सामने वाले ने उसका यूज कितने अच्छे से किया है। साथ ही हेडफोन जैक, USB पोर्ट आदि भी देख लें कि वे ठीक तरह से काम कर रहे हैं या नहीं।

ओरिजनल चार्जर और एक्सेसरीज मांगना न भूलें

अगर आप पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो बेचने वाले से उसका ओरिजनल चार्जर और ईयरफोन जैसे एक्सेसरीज जरूर मांग लें। इससे एक तो आपको पता चल जाएगा कि फोन चोरी का नहीं उसका है। साथ ही आपके लिए फायदा भी होगा। अगर उसके पास ये एक्सेसरीज नहीं है तो आप उससे फोन के पैसे भी कम करा सकते हैं, क्योंकि इन्हें आपको अलग से खरीदना होगा।

फोन्स के इन फीचर्स की जरूर करें जांच

पुराना स्मार्टफोन खरीदते समय उसे यूज करके देखें कि वह हैंग तो नहीं हो रहा है। उसका टच ठीक से काम कर रहा है या नहीं। साथ ही चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट और बैक कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम बटन आदि भी चेंक कर लें। फोन के ये पार्ट्स जल्दी खराब होते हैं।