17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone साइलेंट है, तब भी GF की कॉल पर बजेगी रिंग; बस करना होगा यह काम

IPhone की यह गजब ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है। फोन साइलेंट होने पर भी अगर आप चाहते हैं कि किसी स्पेसिफिक नंबर से कॉल आए तो इसके लिए आईफोन में खास फीचर मिलता है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 01, 2024, 03:19 PM IST

iPhone 15 is currently down to the lowest price.

Story Highlights

  • iPhone साइलेंट होने पर फोन रिंग कर सकता है।
  • आप स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए आर रिंग सेट कर सकते हैं।
  • इसके लिए सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है।

iPhone Tricks: आईफोन में यूजर्स को कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को साइलेंट करने के लिए फोन के फ्रैम पर लेफ्ट साइड में एकबटन मिलता है। इसकी मदद से आप आसानी से फोन को रिंग से साइलेंट और साइलेंट से रिंग पर लगा सकते हैं। कई बार फोन बार-बार रिंग होने पर आपको दिक्कत होने लगती है। या फिर ऑफिशियल मीटिंग के दौरान भी फोन को साइलेंट रखना होता है। हालांकि, ऐसी स्थिति में जरूरी नंबर से आने वाली कॉल भी मिस हो जाती है। इससे बचने के लिए एप्पल अपने आईफोन में एक खास फीचर देता है।

iPhone के इस फीचर की मदद से आईफोन के साइलेंट होने पर भी स्पेसिफिक नंबर से कॉल आने पर आपका फोन रिंग करेगा। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है। आपको कॉन्टैक्ट सेक्शन में जाकर ही यह कर सकते हैं। इसका पूरा तरीका यहां दिया गया है।

iPhone की इस ट्रिक के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आईफोन साइलेंट होने के बाद भी अगर आप किसी खास नंबर की कॉल आने पर रिंग चाहते हैं तो उसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

TRENDING NOW

  • इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone में कॉन्टैक्ट्स ऐप ओपन करें।
  • अब उस नंबर के लिए सर्च करें, जिसके लिए आप रिंग सेट करना चाहते हैं।
  • फिर नंबर के राइट साइड में आ रहे एडिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं।
  • फिर यहां आपको ringtone का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको Emergency Bypass का ऑप्शन होगा। इसके सामने बने टॉगल पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही फोन साइलेंट होने पर भी इस नंबर से कॉल आने आपका फोन रिंग करेगा।

अगर आपको इसे ऑफ करना है तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऐसा कर पाएंगे। यह बहुत अच्छी ट्रिक है। इससे आपकी जरूरी कॉल मिस नहीं होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language