
iPhone Tricks: आईफोन में यूजर्स को कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को साइलेंट करने के लिए फोन के फ्रैम पर लेफ्ट साइड में एकबटन मिलता है। इसकी मदद से आप आसानी से फोन को रिंग से साइलेंट और साइलेंट से रिंग पर लगा सकते हैं। कई बार फोन बार-बार रिंग होने पर आपको दिक्कत होने लगती है। या फिर ऑफिशियल मीटिंग के दौरान भी फोन को साइलेंट रखना होता है। हालांकि, ऐसी स्थिति में जरूरी नंबर से आने वाली कॉल भी मिस हो जाती है। इससे बचने के लिए एप्पल अपने आईफोन में एक खास फीचर देता है।
iPhone के इस फीचर की मदद से आईफोन के साइलेंट होने पर भी स्पेसिफिक नंबर से कॉल आने पर आपका फोन रिंग करेगा। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है। आपको कॉन्टैक्ट सेक्शन में जाकर ही यह कर सकते हैं। इसका पूरा तरीका यहां दिया गया है।
आईफोन साइलेंट होने के बाद भी अगर आप किसी खास नंबर की कॉल आने पर रिंग चाहते हैं तो उसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
अगर आपको इसे ऑफ करना है तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऐसा कर पाएंगे। यह बहुत अच्छी ट्रिक है। इससे आपकी जरूरी कॉल मिस नहीं होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language