16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram को हैकर्स से बचाएं, संदिग्ध डिवाइस से ऐसे करें लॉगआउट

Instagram यूजर्स को अकाउंट हैक होने का डर सताता है तो आज हम आपको ऐसी ट्रिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे अकाउंट को संदिग्ध डिवाइस से लॉगआउट कर सकते हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 04, 2023, 04:42 PM IST

Instagram

Story Highlights

  • Instagram अकाउंट को रिमोटली लॉगआउट कर सकते हैं।
  • Instagram की सेटिंग्स में देख सकते हैं पूरी लिस्ट।
  • Instagram अकाउंट मे हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं।

Instagram यूजर्स को लगता है कि उनका अकाउंट किसी ऐसे डिवाइस में लॉगइन है, जिसकी परमिशन उन्होंने नहीं दी है। तो शायदा आपका अकाउंट हैक हो सकता है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए यूजर्स अपने अकाउंट को अनजान डिवाइस से लॉगइन कर सकते हैं। यह टिप्स उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, जो कई बार बड़े भाई या किसी रिश्तेदार के लैपटॉप आदि में इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट किन-किन डिवाइस में लॉगइन है, वो लिस्ट देखने के लिए यूजर्स को ऐप में नीचे की तरफ दिए गए प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अकाउंट सेंटर पर क्लिक करना होगा।

ऐसे चेक करें लॉगइन डिटेल्स

मेटा का अकाउंट सेंटर खुल जाएगा। इसके बाद नीचे दिए गए पासवर्ड और सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Where You’re logged in पर क्लिक करें। इसके बाद आप देख सकते हैं कि अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है।

देख सकते हैं लॉगइन डिटेल्स

इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें और वहां से आप देख सकेंगे कि आपका अकाउंट कहां-कहां से और किन-किन डिवाइस में लॉगइन है।

ऐसे संदिग्ध डिवाइस से लॉगआउट करें

अगर किसी पुराने हैंडसेट या अन्य किसी डिवाइस में प्रोफाइल लॉगइन है तो उस पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ लॉगआउट करने का ऑप्शन आ जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि इसमें आप लॉगइन हिस्ट्री भी देख सकते हैं कि पहले आप कहां-कहां और किन-किन डिवाइस में इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन कर चुके हैं।

TRENDING NOW

टू स्टेप वेरिफिकेशन भी लगाना आसान

इंस्टाग्राम ऐप में नीचे की तरफ दिए गए फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को ऊपर वाली तीन लाइन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इसके बाद अकाउंट सेंटर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पासवर्ड और सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जिस अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दे और फिर कंफर्मेशन से लिए उसपर पासवर्ड लगा दें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language