comscore

Instagram की सेटिंग में करें ये बदलाव, वेब एक्टिविटी को नहीं कर पाएगा ट्रैक

Instagram को आप अपनी वेब एक्टिविटी को ट्रैक करने से रोक सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर मामूली बदलाव करने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 26, 2023, 04:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram को आप अपनी वेब एक्टिविटी ट्रैक करने से रोक सकते हैं।
  • इसके लिए सेटिंग में आपको प्राइवेसी सेक्शन में जाना होगा।
  • सेटिंग में इसके लिए कई ऑप्शन मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram में कई प्राइवेसी फीचर मिलते हैं, जिनकी मदद से आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज करते हुए अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। आज के समय में साइबर क्राइम का खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन डेटा लीक की खबरें आती रहती हैं। ऐसा में यूजर्स को प्लेटफॉर्म का यूज करते हुए कई बातों का ध्यान रखना होता है। अक्सर सोशल मीडिया और वेबसाइटों का यूज करने पर कई थर्ड पार्टी आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करती हैं और आपके डेटा यूज करती हैं। news और पढें: Instagram पर कैसे जानें कौन छुप-छुपकर देख रहा है आपका प्रोफाइल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

साथ ही Meta भी आपकी वेब एक्टिविटी को ट्रैक करता है। हालांकि, आप Instagram को ऐसा करने से रोक सकते हैं। इंस्टाग्राम के अकाउंट सेंटर सेक्शन में नए प्रीइवेसी कंट्रोल ऑफर करता है। इससे यूजर अपने डेटा पर कंट्रोल रख सकते हैं। यहां इंस्टाग्राम को आपकी वेब एक्टिविटी को ट्रैक करने से रोकने का पूरा तरीका बताया गया है। news और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस

Instagram नहीं कर पाएगा आपकी एक्टिविटी को ट्रैक

इंस्टाग्राम को आपकी वेब एक्टिविटी को ट्रैक करने से रोकने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। news और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Instagram ओपन करें।
  • फिर राइट साइड में आ रहे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर दें।
  • अब राइट साइड में सबसे ऊपर तीन लाइन दिखेंगी। उन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Settings and Privacy पर क्लिक कर दें।
  • फिर Accounts Center पर क्लिक करें। यह स्क्रीन पर पहला ऑप्शन है।
  • यहां आपको Your information and Permissions सिलेक्ट करना है।
  • फिर Your Activity off meta technologies पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको सेटिंग में कई ऑप्शन मिलेंगे। आप व्यवसायों को डेटा भेजने से रोकने के
  • लिए अपनी हाल की एक्टिविटी देख सकते हैं, स्पेसिफिक ऐप एक्टिविटी को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं, पिछला डेटा साफ कर सकते हैं या भविष्य की एक्टिविटी बैन कर सकते हैं।
  • यदि आप भविष्य की एक्टिविटी बैन करें और भविष्य की एक्टिविटी को डिस्कनेक्ट करें चुनते हैं तो यह आपकी पिछली एक्टिविटी को भी साफ कर देगा। इसका मतलब है कि उन्हें व्यवसायों और संगठनों के साथ आपकी बातचीत के बारे में जानकारी नहीं होगी।

इस तरह आप इंस्टाग्राम को आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक कर आपकी डेटा लेने से रोक सकते हैं।