iPhone में कई तरह से लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। iOS यूजर्स Find My App, Messages ऐप और Family Sharing के जरिए अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। आज हमने यहां आपको आईफोन से लोकेशन शेयर करने के आसान और कई तरीके बताने वाले हैं। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी लोकेशन अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर पाएंगे।
और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
iPhone से ऐसे शेयर करें लोकेशन
Apple, आईफोन यूजर्स को एंड्रॉयड डिवाइस का यूज करने वालों को भी लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। हमने नीचे दिए गए स्टेप्स में चार अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया है।
और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें
Messages से शेयर करने का तरीका
- यह सबसे आसान तरीका है। इसके लिए Messages ऐप ओपन करें। फिर उस कॉन्टैक्ट की चैट खोलें, जिसे लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
- फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर आ रहे कॉन्टैक्ट के नाम या प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीचे Send My Current Location के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही आपकी करेंट लोकेशन का एक मैप थंबनेल बनकर आ जाएगा।
- यदि सामने वाले के पास आईफोन है और वह मैप पर टैप करेगा तो Apple Maps के जरिए लोकेशन देख पाएंगे।
- अगर उनके पास आईफोन नहीं होगा तो उन्हें एक Apple Maps की लिंक मिलेगी, जो ब्राउजर पर ओपन होगी।
Find My App से ऐसे भेजें लोकेशन
यह ऐप Find My iPhone और Find My Friends ऐप का कॉम्बिनेशन है। यह केवल आईफोन यूजर्स के साथ ही काम आएगा।
- इसके लिए सबसे पहले Find My App ओपन करें।
- अब लेफ्ट साइड में आ रहे People के आइकन पर क्लिक कर दें।
- कॉन्टैक्ट की लिस्ट पर दिए गए + आइकन पर क्लिक करें।
- फिर Share My Location ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें, जिसे लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
- फिर सेंड पर क्लिक कर दें। अब यह सिलेक्ट करें कि आप कितनी देर के लिए लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
- अब आपको एक पॉप अप बॉक्स दिखेगा, जो आपको बताएगा कि आपने अपनी लोकेशन शेयर करना शुरू कर दिया है।
- इसके बाद आपने जिसको लोकेशन शेयर की है, उसे एक नोटिफिकेशन मिलेगी। फिर वे उसे फाइंड माई ऐप में देख सकेंगे।