Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 13, 2023, 06:54 PM (IST)
WhatsApp दुनियाभर में टॉप इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। यह प्लेटफॉर्म ढेरों फीचर्स के साथ आता है। यूजर्स सिर्फ एक प्लेटफॉर्म के जरिए चैट, कॉल, वीडियो कॉल और दूसरे लोगों से जुड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, स्टेटस फीचर यूजर्स को यादगार चीजों को कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। वहीं कुछ ही सेकंड में किसी को भी पैसे भेजने के लिए UPI Payment की सुविधा मिलती है। हालांकि इसके बाद भी व्हाट्सऐप से कुछ जरूरी फीचर्स गायब हैं, जैसे कि यूजर्स को बिना सेव किए गए कॉन्टेक्ट को मैसेज नहीं भेज सकते हैं। और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर
WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजने के लिए पहले उसका नंबर सेव करना होता है और फिर उसे मैसेज करना होता है। हालांकि कुछ ट्रिक्स हैं जिनके जरिए उन कॉन्टेक्ट्स को मैसेज भेज सकते हैं जिन्हें आप सेव नहीं करना चाहते हैं। जानिए इन तरीकों के बारे में… और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
ध्यान रहे कि आप जिस नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं उसका व्हाट्सऐप पर होना भी जरूरी है। और पढें: बिना ब्लू टिक दिखाए और WhatsApp खोले पढ़ें मैसेज, 100% काम करती है ये ट्रिक