WhatsApp दुनियाभर में टॉप इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। यह प्लेटफॉर्म ढेरों फीचर्स के साथ आता है। यूजर्स सिर्फ एक प्लेटफॉर्म के जरिए चैट, कॉल, वीडियो कॉल और दूसरे लोगों से जुड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, स्टेटस फीचर यूजर्स को यादगार चीजों को कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। वहीं कुछ ही सेकंड में किसी को भी पैसे भेजने के लिए UPI Payment की सुविधा मिलती है। हालांकि इसके बाद भी व्हाट्सऐप से कुछ जरूरी फीचर्स गायब हैं, जैसे कि यूजर्स को बिना सेव किए गए कॉन्टेक्ट को मैसेज नहीं भेज सकते हैं।
और पढें: बिना ब्लू टिक दिखाए और WhatsApp खोले पढ़ें मैसेज, 100% काम करती है ये ट्रिक
WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजने के लिए पहले उसका नंबर सेव करना होता है और फिर उसे मैसेज करना होता है। हालांकि कुछ ट्रिक्स हैं जिनके जरिए उन कॉन्टेक्ट्स को मैसेज भेज सकते हैं जिन्हें आप सेव नहीं करना चाहते हैं। जानिए इन तरीकों के बारे में…
और पढें: WhatsApp नोटिफिकेशन में नहीं दिखेगा आपका सीक्रेट मैसेज, बस यह सेटिंग कर दें बंद
सेल्फ चैट विंडो का इस्तेमाल कर WhatsApp मैसेज भेजें
- व्हाट्सऐप एप खोलें।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर सर्च आइकन पर टैप करें।
- कॉन्टेक्ट में या सर्च बॉक्स में ‘Message to yourself’ चैट ऑप्शन सर्च करें, “You” टाइप करें।
- अपनी ‘सेल्फ चैट’ विंडो में सेव न किया गया फोन नंबर लिखें और भेजें।
- मैसेज भेजे जाने के बाद नंबर नीले रंग में दिखाई देगा।
- अब नंबर पर टैप करें और “Chat with” ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद उस नंबर वाली चैट विंडो खुल जाएगी।
ध्यान रहे कि आप जिस नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं उसका व्हाट्सऐप पर होना भी जरूरी है।
और पढें: WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! अपने फोन में चलाएं पार्टनर का व्हाट्सऐप, पढ़ें सभी चैट
ग्रुप चैट के जरिए WhatsApp मैसेज भेजें
- व्हाट्सऐप ग्रुप चैट खोलें जिसमें आप जिस व्यक्ति को टेक्स्ट करना चाहते हैं वह भी मेंबर है।
- स्क्रॉल करें और उस नंबर को खोलने के लिए टैप करें जिसे आप टेक्स्ट करना चाहते हैं।
- पॉप अप विंडो में, “मैसेज” ऑप्शन पर टैप करें।
- अब उस व्यक्ति के साथ चैट विंडो खुल जाएगी।
वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करके WhatsApp मैसेज भेजें
- अपने फोन में वेब ब्राउजर खोलें।
- टाइप करें और लिंक “https://wa.me/91xxxxxxxxxxx” डालें।
- आपको व्हाट्सऐप स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- उस नंबर के साथ चैट विंडो खोलने के लिए “Continue Chat” पर क्लिक करें।
iPhone में नंबर सेव किए बिना WhatsApp मैसेज भेजें
- अपने iPhone पर Apple शॉर्टकट एप खोलें।
- “शॉर्टकट जोड़ें” बटन पर टैप करें।
- व्हाट्सऐप को नॉन-कॉन्टैक्ट शॉर्टकट में इंस्टॉल करें।
- सेटअप के बाद, इसे चलाने के लिए उस पर टैप करें।
- इसके बाद एक पॉप-अप “Choose recipient” दिखाई देगा।
- “Choose recipient” में कंट्री कोड के साथ नंबर टाइप करें।
- अब व्हाट्सऐप चैट खुल जाएगी और आप उस व्यक्ति को मैसेज कर पाएंगे।