comscore

फर्जी ऐप और वेबसाइट को तुरंत कैसे पहचाने? इस तरीकों का करें यूज कभी नहीं होगी ऑनलाइन धोखाधड़ी

आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी बहुत बढ़ गई है, फर्जी वेबसाइट और ऐप दिखने में असली जैसी लगती हैं लेकिन उनका मकसद आपका डेटा और पैसा चुराना होता है। कुछ आसान तरीकों से आप इन्हें पहचान सकते हैं और अपनी जानकारी व पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 19, 2025, 11:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी लगातार बढ़ रही है। लोग कई बार अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल या पासवर्ड धोखाधड़ी करने वालों को दे देते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सी वेबसाइट या ऐप असली है और कौन सी नकली। फर्जी वेबसाइट और ऐप अक्सर असली जैसी दिखती हैं, लेकिन उनका मकसद सिर्फ आपका डेटा चुराना या आपको ठगना होता है। आप कुछ आसान तरीकों से इन धोखाधड़ी करने वाले प्लेटफॉर्म को पहचान सकते हैं और अपने पैसे और जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं। news और पढें: सिर्फ एक ट्रिक से पहचानें फर्जी कॉल और मैसेज, सरकार ने दिया आसान तरीका

फर्जी वेबसाइट को कैसे पहचाने?

सबसे पहले वेबसाइट की जांच करना जरूरी है। फर्जी वेबसाइट अक्सर असली कंपनी के नाम में थोड़ा बदलाव करके यूजर्स को भ्रमित करती हैं, जैसे ‘flipkart-offers.in’ या ‘amaz0n-sale.co.in’ इसके अलावा वेबसाइट पर स्पेलिंग की गलतियां, गलत व्याकरण और खराब डिजाइन होना भी एक बड़ा संकेत होता है कि यह वेबसाइट भरोसेमंद नहीं है अगर वेबसाइट का URL ‘https://’ से शुरू नहीं होता और ब्राउजर कोई सुरक्षा चेतावनी दिखाता है, तो वहां अपनी निजी जानकारी देना जोखिम भरा हो सकता है। इसके अलावा बहुत कम कीमत वाले प्रोडक्ट या ‘Flash Sale’ जैसी झूठे ऑफर भी आपको जल्दी खरीदारी के लिए मजबूर कर सकते हैं और अगर वेबसाइट पर कोई असली ऑफिस एड्रेस, ग्राहक सेवा नंबर या कंपनी ईमेल नहीं है, तो यह भी धोखाधड़ी का संकेत माना जाता है। news और पढें: DoT ने पेश किया काम का टूल, नहीं होने देगा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

फर्जी ऐप कैसे पहचाने और सुरक्षित रहें?

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके परमिशन जरूर देखें अगर किसी सामान्य शॉपिंग या यूटिलिटी ऐप को आपकी कॉल लॉग, कॉन्टैक्ट्स या फोन की लोकेशन जैसे ज्यादा एक्सेस मांगते हैं तो इसे डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा ऐप की यूजर रिव्यूज को भी ध्यान से पढ़ें ज्यादा पॉजिटिव रिव्यूज हमेशा सही नहीं होते क्योंकि कई बार उन्हें फेक या पेड किया जाता है। ऐप के डाउनलोड और रिव्यू की संख्या को भी मिलाकर देखें अगर लाखों लोग ऐप डाउनलोड कर चुके हैं लेकिन रिव्यू बहुत कम हैं, तो यह चेतावनी हो सकती है। news और पढें: करते हैं Internet यूज, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

सुरक्षित रहने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए जा सकते हैं?

नई ऐप्स को तुरंत डाउनलोड मत करें। उन्हें थोड़े समय तक टेस्ट करें। कई बार नई ऐप्स कुछ समय तक शांत रहती हैं और बाद में परेशानी पैदा कर सकती हैं। अपने मोबाइल में हमेशा Google Play Protect चालू रखें। यह फीचर ऐप इंस्टॉल होने से पहले उसे चेक करता है और समय-समय पर आपके फोन की सुरक्षा भी करता है। इसके अलावा कोई भरोसेमंद एंटीवायरस ऐप भी फोन को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते हैं और सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।