
Gmail भारत का पॉपुलर ईमेल सर्विस प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हम लोग कई सालों से कर रहे हैं। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपको जीमेल पर कई साल पुराना मेल ढूंढना पड़ा हो? क्या आप इस तरह के पुराने मेल सर्च करने के लिए एक से बाद एक पुराने मेल स्क्रोल करते हैं? अगर हां, तो अब आपकी यह टेंशन दूर होने जा रही है। आज हम आपके लिए जीमेल की एक ऐसी ही सीक्रेट ट्रिक लेकर आए हैं। इस ट्रिक की मदद से आप जीमेल पर अपने सालों पुराने ईमेल को आसानी से ढूंढ पाएंगे।
Gmail पर पुराने मेल को ढूंढने के लिए आपको एक से बाद एख स्लाइड स्क्रोल नहीं करनी पड़ेगी। आप कुछ सेकेंड्स के अंदर कितने भी पुराने मेल को आसान से पा सकेंगे। इसके लिए आपको बस एक कमांड जीमेल सर्च पर जाकर देनी होगी। इस कमांड के जरिए आप जीमेल के पुराने से पुराना मेल चुटकियों में पा सकेंगे।
1. Gmail पर पुराने इमेल को सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Gmail ऐप ओपन करनी होगी।
2. इसके बाद पुराना Mail सर्च करने के लिए सर्च बार में जाएं।
3. यहां आप सीक्रेट कमांड देकर कितने भी साल पुराना मेल निकाल सकते हैं।
4. अगर आपको 5 साल पुराना मेल सर्च करना है, तो Gmail के सर्च बार में जाकर Older_Than:5y लिखकर सर्च करें। आप जितना भी पुराना मेल सर्च करना चाहते हैं, आपको Older_Than: लिखकर उतने साल लिखना होगा और फिर Y लिखकर सर्च करें।
5. इसके बाद आपके सामने 5 साल पुराने मेल्स आ जाएंगे।
Gmail की इस ट्रिक के साथ आप सालों पुराने मेल्स को आसानी से ढूंढ पाएंगे। यह ट्रिक यकीनन आपका काफी समय बचाने वाली है। यहां आप वीडियो में देखें स्टेप-बाय-स्टेप पुराने मेल्स सर्च करने का यह आसान तरीका।
Author Name | Manisha
Select Language