26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Chrome में ढेरों विज्ञापन आने के कारण नहीं पढ़ पाते आर्टिकल, ऐसे ऑन करें रीडिंग मोड

Google Chrome को इस समय करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें एक ऐसा फीचर है, जिससे यूजर्स बिना विज्ञापन के आर्टिकल पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास फीचर के बारे में विस्तार से।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 28, 2024, 11:49 AM IST

Google Chrome
Image: Pixabay

Story Highlights

  • Google Chrome सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप है
  • इसमें रीडिंग मोड मौजूद है
  • इसके जरिए यूजर्स बिना विज्ञापन के आर्टिकल पढ़ सकते हैं

Google Chrome सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला वेब ब्राउजर है। हम सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। कई बार बहुत सारी इमेज और एड आने की वजह से आर्टिकल पढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए क्रोम में रीडिंग मोड को जोड़ा गया है। इसके जरिए किसी भी लेख को बिना विज्ञापन और फोटो के आसानी से पढ़ा जा सकता है। हम आपको इस रिपोर्ट में स्टेप बाय स्टेप रीडिंग मोड एक्टिव करने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं…

वेब यूजर्स कैसे एक्टिवेट करें रीडिंग मोड (How to Activate Reading Mode in Google Chrome)

1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ओपन करें।
2. क्रोम में उस आर्टिकल को ओपन करें, जिसे आप पढ़ना चाहते हैं।
3. अब राइट टॉप कॉर्नर में बने थ्री डॉट बटन पर क्लिक करें।
4. ‘More Tools’ ऑप्शन में जाएं।
5. यहां आपको Reading Mode मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
6. अब आर्टिकल के साइड में नई विंडो ओपन होगी, उसमें आप अपना आर्टिकल बिना विज्ञापन के पढ़ पाएंगे।
7. इसमें को टेक्स्ट के साइज को छोटा और बड़ा करने का विकल्प मिलेगा।
8. टेक्स्ट के अलावा बैकग्राउंड कलर बदलने की सुविधा भी मिलेगी।

Android फोन में कैसे ऑन करें रीडिंग मोड (How to Activate Reading Mode in Android Phone)

1. अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
2. Reading mode ऐप डाउनलोड करें।
3. इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप ओपन करें।
4. अब सेटिंग में Accesbility में जाकर शॉर्टकट बटन पर टैप करें।
5. गूगल क्रोम में जाकर उस पेज को ओपन करें, जिसे आप रीडिंग मोड में पढ़ना चाहते हैं।
6. आपको स्क्रीन पर फ्लोटिंग शॉर्टकट बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप वेब पेज में मौजूद आर्टिकल को आसानी से पढ़ सकेंगे।
7. यहां पर आपको टेक्स्ट कस्टामाइज करने की सुविधा मिलेगी।

जल्द जुड़ेगा नया फीचर

आखिर में आपको बताते चलें कि हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गूगल क्रोम में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है। इसकी खूबी है कि यह खुद ब खुद वेबसाइट को दी गई परमिशन को हटा देगा।

TRENDING NOW

इससे फायदा यह होगा कि यदि आप किसी साइट को परमिशन देकर भूल गए हैं, तो यह अपने आप परमिशन को हटा देगा। फिलहाल, इस उपयोगी फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language