Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 16, 2025, 11:59 AM (IST)
Aadhaar Update
आज के समय में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन चुका है। बैंक से जुड़े काम हों, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल, लगभग हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। इन सभी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर का एक्टिव होना बहुत जरूरी है। इसी मोबाइल नंबर पर OTP आता है, जिससे वेरिफिकेशन और e-KYC जैसी प्रक्रियाएं पूरी होती हैं लेकिन कई बार लोग यह भूल जाते हैं कि उनके आधार से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है। ऐसे में UIDAI ने एक आसान ऑनलाइन टूल उपलब्ध कराया है, जिससे आप कुछ ही मिनटों में यह जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर इसलिए जरूरी है क्योंकि आज बैंक अकाउंट खोलने, पैन कार्ड लिंक करने, म्यूचुअल फंड मैनेज करने, इंश्योरेंस अपडेट करने और सरकारी सब्सिडी पाने जैसे काम आधार वेरिफिकेशन के बिना पूरे नहीं होते। OTP आधारित ऑथेंटिकेशन के लिए लिंक्ड मोबाइल नंबर सबसे अहम भूमिका निभाता है। DigiLocker, UPI, बैंकिंग सर्विसेज और कई सरकारी पोर्टल्स पर लॉगिन करने के लिए भी आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूरी होता है अगर आपके आधार से कोई पुराना या बंद मोबाइल नंबर लिंक है, तो आपको इन सेवाओं का इस्तेमाल करने में परेशानी हो सकती है। इसलिए समय-समय पर यह जांचते रहना जरूरी है कि आपका सही और एक्टिव नंबर आधार से जुड़ा हुआ है या नहीं।
UIDAI ने आधार से लिंक मोबाइल नंबर चेक करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ऑनलाइन यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल और ईमेल वेरिफिकेशन पेज पर जाना होगा। यहां आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद वह मोबाइल नंबर डालें, जिसे आप चेक करना चाहते हैं कि वह आधार से लिंक है या नहीं। फिर कैप्चा भरें और ‘Proceed to Verify’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यह पूरा प्रोसेस कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है।
जब आप ये स्टेप्स पूरा कर लेते हैं, तो वेबसाइट आपको तुरंत बता देती है कि डाला गया मोबाइल नंबर आपके आधार रिकॉर्ड से मैच करता है या नहीं अगर नंबर लिंक होगा तो स्क्रीन पर इसकी कन्फर्मेशन दिखाई देगी। वहीं अगर नंबर लिंक नहीं है तो वेबसाइट साफ तौर पर बता देगी कि यह नंबर आधार रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता। ऐसी स्थिति में आप किसी दूसरे नंबर को डालकर फिर से चेक कर सकते हैं अगर आपका सही नंबर आधार से लिंक नहीं है या पुराना नंबर जुड़ा हुआ है तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। सही और एक्टिव मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर न सिर्फ सरकारी और बैंकिंग काम आसान होते हैं, बल्कि डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल भी बिना रुकावट हो पाता है।