comscore

Smart TV की स्लो स्पीड से हैं परेशान? सिर्फ ये सेटिंग बदलते ही टीवी बन जाएगा रॉकेट!

अगर आपका Smart TV भी स्लो चल रहा है और हर बार ऐप खोलने में समय लग रहा है, तो घबराएं नहीं। कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर आप अपने टीवी को रॉकेट जैसी स्पीड में चला सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे चंद मिनटों में मिलेगा सुपरफास्ट एक्सपीरियंस।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 05, 2025, 02:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल लगभग हर घर में Smart TV मिल जाता है। ये न सिर्फ टीवी देखने का तरीका बदल चुके हैं, बल्कि अब तो इनमें AI जैसी टेक्नोलॉजी भी शामिल हो गई है। हालांकि समय के साथ इनकी स्पीड कम होने लगती है। ऐप खोलने में समय लगना, टीवी का रिस्पॉन्स धीरे होना और रिमोट से देर से कमांड लेना ये सब स्लो स्मार्ट टीवी की निशानी हैं। इसकी वजहों में सिस्टम में ज्यादा बैकग्राउंड प्रोसेस चलना, एनिमेशन स्लो होना और डेटा शेयरिंग जैसे कारण शामिल हैं। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

डेवलपर ऑप्शन से बढ़ाएं टीवी की स्पीड

आप अपने स्मार्ट टीवी की स्पीड डेवलपर सेटिंग्स से आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं और वहां About सेक्शन में जाएं। अब Build Number वाले ऑप्शन पर लगातार 7 बार टैप करें। ऐसा करते ही टीवी में Developer Options एक्टिवेट हो जाएगा। अब वापस जाकर Developer Options में जाएं और यहां से Window Animation Scale, Transition Animation Scale और Animator Duration Scale को 0.5x पर सेट कर दें। इससे आपके टीवी में ऐप्स और फीचर्स स्मूथ और तेजी से काम करने लगेंगे। news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

डेटा शेयरिंग बंद करें और बैकग्राउंड लिमिट सेट करें

कई बार स्मार्ट टीवी कंपनियां यूजर का डेटा बैकग्राउंड में भेजती रहती हैं, जिससे सिस्टम स्लो हो जाता है। आप इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं। इसके लिए Settings में जाएं, फिर Privacy या Device Preferences ऑप्शन चुनें। यहां Usage & Diagnostics नाम का ऑप्शन मिलेगा, जिसे बंद कर दें। इसके अलावा आप Limit Background Processes को भी कम कर सकते हैं, जिससे टीवी एक साथ कम काम करेगा और तेज चलेगा। ये सेटिंग भी आपको Developer Options में मिलेगी। news और पढें: Smart TV Under 9000: मोबाइल फोन की कीमत में घर लाएं टीवी, 9 हजार से कम में होंगे आपके

छोटे बदलाव, बड़ा फर्क

अगर आप ऊपर बताए गए छोटे-छोटे बदलाव कर लेते हैं तो यकीन मानिए आपका स्मार्ट टीवी कछुए की जगह चीते जैसी स्पीड से काम करेगा। ये सेटिंग्स न सिर्फ टीवी की स्पीड बढ़ाती हैं, बल्कि आपके यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाती हैं। ध्यान रखें कि हर ब्रांड और मॉडल में कुछ सेटिंग्स अलग हो सकती हैं, लेकिन ज्यादातर स्मार्ट टीवी में ये ऑप्शन मिल जाते हैं। अगर आपके टीवी में लंबे समय से लैग की समस्या हो रही है, तो इन ट्रिक्स को अपनाकर आप फिर से सुपरफास्ट परफॉर्मेंस का मजा ले सकते हैं।