Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 08, 2025, 10:32 AM (IST)
Gmail
क्या आपका Gmail इनबॉक्स कभी इतना भरा लगता है कि जरूरी ईमेल ढूंढना मुश्किल हो जाता है? पुराने बिना काम वाले ईमेल, न्यूजलेटर और प्रमोशनल मेल्स आपके इनबॉक्स को भर देते हैं लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। Gmail में ऐसे आसान तरीके हैं, जिनसे आप एक-एक ईमेल हटाने की बजाय एक साथ कई ईमेल्स bulk delete कर सकते हैं। थोड़े ही स्टेप्स में आपका इनबॉक्स तुरंत खाली हो सकता है। आइए जानते हैं… और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल
Gmail को डेस्कटॉप पर खोलें, ऊपर बाईं ओर छोटे चेकबॉक्स पर टिक करें ताकि सिर्फ दिखाई दे रही ईमेल्स सिलेक्ट हो जाएं। फिर ‘Select all conversations’ पर क्लिक करें। इसके बाद Bin (Trash) आइकन दबाएं। इससे एक ही बार में सभी चुनी हुई ईमेल्स डिलीट हो जाएंगी। यह तरीका तब बहुत काम आता है जब आप एक ही बार में बहुत सारी पुरानी या गैर जरूरी ईमेल्स हटाना चाहते हैं। और पढें: Gmail की सीक्रेट फीचर- रात को शेड्यूल करें सुबह के लिए मेल, जानें कैसे
Gmail में अलग-अलग टैब होते हैं जैसे Social, Promotions, Updates आदि। आप इन टैब्स को खोलें, Select All करें और फिर Delete दबाएं। इससे खासकर मार्केटिंग या विज्ञापन वाली ईमेल्स आसानी से हट जाती हैं। इस तरीके से आपकी पर्सनल ईमेल्स सुरक्षित रहती हैं और सिर्फ बिना काम वाले ईमेल्स ही हटते हैं।
Gmail में सर्च बार में कुछ खास फॉर्मूला टाइप कर के आप पुरानी या बड़ी ईमेल्स ढूंढ सकते हैं। उदाहरण के लिए…
older_than:1y → एक साल से पुरानी ईमेल्स
larger:10M → 10MB से बड़ी ईमेल्स
from:(sender) → किसी खास शख्स की ईमेल्स
इन फिल्टर से जो ईमेल्स दिखाई दें उन्हें Select All कर डिलीट कर दें। इससे आपकी storage बचती है और inbox खाली हो जाता है।
अगर आप मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक ईमेल को लंबे समय तक दबाएं (Long-press) जिससे multi-select मोड खुल जाए। फिर बाकी ईमेल्स को भी चुनें और डिलीट कर दें।
जो ईमेल्स आप डिलीट करते हैं, वे 30 दिन तक Bin (Trash) में रहती हैं। अगर गलती से कोई जरूरी ईमेल हट गई हो तो Bin खोलें और Restore पर क्लिक करें। Bulk deleting से आपका Gmail inbox जल्दी खाली हो जाता है, Smart tools जैसे search filters और category का इस्तेमाल करके आप मिनटों में हजारों ईमेल्स हटाकर अपने डिजिटल स्पेस को organized रख सकते हैं।