
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 18, 2025, 01:14 PM (IST)
Fridge
और पढें: Best Double Door Fridge: लाखों की कीमत वाले डबल डोर फ्रिज हुए सस्ते, Diwali सेल का बंपर ऑफर
फ्रिज आजकल हर घर में होता हैं। चाहे मौसम थोड़ा ठंडा हो या बारिश हो रही हो, खाने-पीने की चीजों को ताजा और सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज बहुत जरूरी हो गया है लेकिन हैरानी की बात ये है कि 90% लोग यह नहीं जानते कि फ्रिज को दीवार से कितनी दूरी पर रखना चाहिए। अधिकतर लोग जगह बचाने के चक्कर में फ्रिज को दीवार से बिल्कुल सटा कर रखते हैं, जो बहुत खतरनाक हो सकता है। और पढें: Single Door vs Double Door Fridge: कौन सा है आपके लिए बेस्ट? खरीदने से पहले जरूर जानें ये चीजें
विशेषज्ञों का कहना है कि फ्रिज और दीवार के बीच थोड़ी-सी भी जगह न छोड़ना एक बड़ी गलती हो सकती है। इससे फ्रिज की वेंटिलेशन खराब होती है, जिससे कूलिंग पर असर पड़ता है और फ्रिज ओवरहीट हो सकता है। ओवरहीटिंग के कारण फ्रिज में आग भी लग सकती है या ब्लास्ट हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने फ्रिज को सही तरीके से रखें और उसके चारों ओर पर्याप्त जगह दें ताकि हवा का सही सर्कुलेशन बना रहे। और पढें: क्या आप भी फ्रिज के ऊपर ये सामान रख रहे हैं? तुरंत हटा दें वरना हो जाएगा खराब!
जानकारों के अनुसार फ्रिज को पिछली दीवार से कम से कम 2 इंच (लगभग 5 सेंटीमीटर), ऊपर की तरफ यानी टॉप कैबिनेट से 1 इंच (लगभग 2.5 सेंटीमीटर) और दोनों साइड से कम से कम 1/4 इंच (करीब 0.6 सेंटीमीटर) की दूरी पर रखना चाहिए। वहीं सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी ने भी अपने रेफ्रिजरेटर गाइड में कहा है कि फ्रिज के किनारों और पीछे की तरफ 50 mm (लगभग 2 इंच) और ऊपर से 100 mm (लगभग 4 इंच) की जगह होनी चाहिए। इससे फ्रिज की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है और बिजली की खपत भी कम होती है।
अगर आपके घर में फ्रिज दीवार से सटा हुआ है तो तुरंत उसे थोड़ी दूरी पर रखें। खासकर अगर आपका फ्रिज बॉटम माउंट है, जिसकी चौड़ाई 700 mm होती है, तो दोनों तरफ 50 mm की जगह के साथ कम से कम 800 mm की जगह सुनिश्चित करें। फ्रिज को धूप से भी दूर रखें और नियमित रूप से उसकी सफाई करें ताकि गर्मी के मौसम में कोई दिक्कत न हो। इन आसान उपायों से आप न सिर्फ फ्रिज की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि घर को भी सुरक्षित रख सकते हैं। छोटी-सी जानकारी की कमी कई बार बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आपने भी अब तक अपने फ्रिज को दीवार से सटाकर रखा है तो आज ही उसे सही दूरी पर रखें। यह न केवल सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है, बल्कि इससे फ्रिज की कार्यक्षमता भी बनी रहती है।