comscore

घर बैठे 5 मिनट में आधार को पैन कार्ड से करें लिंक, जानें पूरा प्रोसेस

क्या आपने अपने आधार को पैन कार्ड से करें लिंक कर लिया है? सरकार ने इसकी आखिरी तारीख तय कर दी है और समय पर लिंक न करने पर पैन इनएक्टिव हो सकता है, अच्छी बात यह है कि यह काम आप घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 15, 2025, 09:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
भारत सरकार ने सभी पैन कार्ड धारकों के लिए आधार और पैन को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है अगर कोई व्यक्ति इस तय समय सीमा तक आधार और पैन को लिंक नहीं करता है तो उसका पैन कार्ड 1 जनवरी 2026 से इनएक्टिव हो जाएगा। पैन कार्ड इनएक्टिव होने का मतलब है कि आप कई जरूरी वित्तीय और सरकारी काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए सरकार बार-बार लोगों को समय रहते यह प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दे रही है, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।

अगर पैन कार्ड इनएक्टिव हो गया तो क्या-क्या समस्याएं आ सकती हैं?

अगर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाता है तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सबसे बड़ी परेशानी यह होगी कि आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं कर पाएंगे और न ही उसे ई-वेरिफाई कर सकेंगे। इसके अलावा अगर आपका कोई टैक्स रिफंड बनता है तो वह भी अटक सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए सैलरी क्रेडिट होने में समस्या आ सकती है। साथ ही बैंकिंग और निवेश से जुड़े काम, जैसे म्यूचुअल फंड SIP, शेयर मार्केट में निवेश, बैंक ट्रांजैक्शन और लोन से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो सकते हैं। यानी पैन इनएक्टिव होने से आपकी पूरी फाइनेंशियल प्लानिंग गड़बड़ा सकती है।

घर बैठे आधार को पैन से लिंक करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है? 

अच्छी बात यह है कि आधार और पैन को लिंक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है और इसे आप घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर आपको ‘Link Aadhaar’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करना होगा। अगर आपका पैन पहले से इनएक्टिव हो चुका है, तो इसे दोबारा एक्टिव करने और लिंक करने के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना पड़ सकता है। पेमेंट के बाद आप Quick Links सेक्शन में जाकर Link Aadhaar Status से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार–पैन लिंक करते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए?

लिंकिंग प्रक्रिया के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है। पैन और आधार कार्ड पर आपका नाम और जन्मतिथि बिल्कुल एक जैसी होनी चाहिए, वरना लिंकिंग में समस्या आ सकती है। इसके अलावा आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए, ताकि OTP मिल सके। आखिरी तारीख का इंतजार करने से बेहतर है कि पहले ही यह काम पूरा कर लें, क्योंकि लास्ट डे पर वेबसाइट पर ज्यादा भीड़ हो सकती है। लिंकिंग पूरी होने के बाद उसका स्क्रीनशॉट या कन्फर्मेशन मैसेज जरूर सेव करके रखें। अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो ई-फाइलिंग पोर्टल पर दिए गए निर्देशों की मदद लें। समय पर यह छोटा सा काम करके आप बड़ी परेशानी से बच सकते हैं।
news और पढें: Aadhaar-PAN Link करने की तारीख बढ़ी, जानें कैसे करें लिंक और स्टेटस चेक

news और पढें: Aadhaar PAN Link: आधार कार्ड से PAN Card करना हो लिंक या चेक करना हो स्टेटस, यहां जानें पूरा प्रॉसेस