comscore

Tecno Camon 30 5G Review: बजट में मिलेगा बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस

Tecno Camon 30 5G फोन 20 हजार से कम में आपको देगा DSLR जैसे कैमरा फील। यहां जानें आपको फोन खरीदना चाहिए या नहीं।

Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2024, 09:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Camon 30 5G कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन है
  • फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है
  • MediaTek Dimensity 7020 5G प्रोसेसर से लैस है फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन को पिछले महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का प्रीमियम फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट का है। हालांकि, अभी ऑफर्स के तहत इस फोन को आप महज 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 20 हजार से कम की कीमत की बात करें, तो यह सेगमेंट भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर है। इस रेंज के तहत आपको शानदार कैमरा, गेमिंग व फास्ट चार्जिंग खूबियों वाले फोन खरीद के लिए मिल जाते हैं। हालांकि, आज बारी टेक्नो कैमन 30 5जी स्मार्टफोन की है। हमने कई महीने इस स्मार्टफोन को अपने प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया है, जिसके बाद आज हम आपके लिए यहां इस फोन का डिटेल रिव्यू लेकर आए हैं। आइए जानते हैं 20 हजार से कम की कीमत वाला यह फोन आपकी उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं। news और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

Tecno Camon 30 5G: डिजाइन

news और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

डिजाइन की बात करें, तो Tecno Camon 30 5G एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है। इसकी झलक फोन के डिजाइन में सीधे तौर पर देखने को मिलती है। फोन के बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो कि देखने में किसी कैमरा लेंस की तरह लगता है। इसके अलावा, फोन का बैक पैनल प्लास्टिक मैट शाइनी फिनिश के साथ आता है। इसके साथ ही कैमरा लेंस के बगल में अलग-सा पैटर्न देने के लिए ग्लास डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, बैक पैनल पर आपको कैमरा मॉड्यूल के साथ LED फ्लैश और एक रेड डॉट देखने को मिलेगा। इस रेड डॉट की खासियत यह है कि यह चार्जिंग व वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ब्लिंक होता है। ओवलऑल इस फोन का डिजाइन काफी हद तक एक कैमरा बॉडी से इंस्पायर्ड लगता है। news और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत

Tecno Camon 30 5G: डिस्प्ले

Tecno Camon 30 5G फोन में 6.78 इंच बड़ा LTPS AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रश रेट 120Hz का है। फोन का डिस्प्ले अच्छा है, जिसमें कॉन्टेंट देखते हुए शानदार कलर्स देखने को मिलते हैं। वहीं, डिस्प्ले का टच भी काफी स्मूथ है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 1300 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है, जो कि इंडोर के साथ-साथ आउटडोर में अच्छा काम करती है। सनलाइट में भी फोन की स्क्रीन अच्छे से विजिबल रहती है। वहीं, इंडोर में मैंने इस फोन को हमेशा 30 से 40 प्रतिशत ब्राउटनेस पर ही इस्तेमाल किया है। घर के अंदर यह ब्राइटनेस काफी है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया गया है। स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेजल्स दिए गए हैं, जो कि शानदार स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रोवाइड करते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है, जो कि हर काफी फास्ट रिस्पॉन्स करता है। ओवरऑल फोन के डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है।

Tecno Camon 30 5G: परफॉर्मेंस

यह फोन MediaTek Dimensity 7020 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 12GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 14 के साथ आया है। इस फोन के साथ कंपनी 3 साल तक एंड्रॉइड व सिक्योरिटी पैच अपडेट भी प्रोवाइड करेगी। फोन की परफॉर्मेंस डेली यूज के लिए ठीक-ठाक है। आप आराम से इस फोन पर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। गेमिंग की बात करें, तो Free Fire Max व BGMI जैसे गेम इस फोन पर आप खेल सकते हैं। हालांकि, यह फोन हाई-ग्राफिक्स वाले गेम्स के लिए नहीं है। कई बार गेमिंग के दौरान स्क्रीन-ड्रॉप की दिक्कत देखने को मिलती है। इसके अलावा, इस फोन की एक खासियत इसके साथ आने वाला Ella फीचर भी है, जो कि ChatGPT जैसे चैटबॉट की तरह काम करता है। इस फीचर के तहत आप Ella से कई सवालों का जवाब पा सकते हैं। टेक्नो का यह फीचर हमें काफी पसंद आया।

Tecno Camon 30 5G: कैमरा

Tecno Camon 30 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा पर टेक्नो ने इस बार काफी मेहनत की है, जो कि आपको काफी हद तक DSLR जैसा फोटो एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। फोन से आप अच्छी नॉर्मल व पोट्रेट तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। आउटडोर में ली गई तस्वीरों में शानदार लाइट बैलेंस देखने को मिलता है, जिसमें कलर्स भी काफी उभरकर नजर आते हैं। हालांकि, सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरें थोड़ी नेचुरल नहीं लगती हैं। सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरों में थोड़ा-बहुत ब्यूटीफिकेशन देखने को मिलता है। फोन में नाइट मोड भी दिया गया है। नाइट मोड में ली गई तस्वीरें भी काफी इम्प्रेसिंग हैं।

जैसे कि हमने बताया यह फोन OIS फीचर के साथ आता है। यह फीचर वीडियोग्राफी के दौरान आपको स्टेब्लाइजेशन प्रोवाइड करता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्रंट कैमरे से ली गई वीडियो में स्टेब्लाइजेशन मोड जूम फ्रेम लेता है। इससे आपके बैकग्राउंड स्पेस कम हो जाता है।

Tecno Camon 30 5G: बैटरी

फोन में 5000mah की बैटरी दी गई है, जो 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जिंग की बात करें, तो यह फोन 15 से 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज पर इस फोन की बैटरी कमाल की यूसेज प्रोवाइड करती है। आप सिंगल चार्ज में नॉर्मल इस्तेमाल के साथ आप इस फोन पर इस्तेमाल आराम से 2 दिन तक कर सकते हैं।

वर्डिक्ट

Tecno Camon 30 5G ओवरऑल एक कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन है, जिसमें आपको कई शानदार कैमरा फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा, फोन का Ella फीचर भी आपको काफी पसंद आ सकता है। इसके अलावा, फोन की बैटरी व बड़ा डिस्प्ले भी इस फोन को खरीदने का एक अच्छा आस्पेक्ट है। हालांकि, अगर आप गेमिंग के लिए नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस रेंज में आप अन्य ऑप्शन्स के साथ जा सकते हैं। अगर आप 20,000 से कम की कीमत में एक अच्छे कैमरा फोन की तलाश कर रहें हैं, तो Tecno Camon 30 5G यकिनन आपके लिए ही है।