comscore

Vodafone Idea (Vi) का धमाका- 1 रिचार्ज में घर के 9 सदस्यों की होगी मौज, नया Add-on Members प्लान लॉन्च

Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए नया Add-On Members प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ 1 रिचार्ज में चलेंगे 9 सदस्यों के फोन।

Published By: Manisha | Published: May 22, 2025, 04:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए खास एड-ऑन मेंबर्स प्लान लॉन्च किया है। इस नए एड-ऑन प्लान के साथ यूजर्स अपने Family Postpaid प्लान्स में 8 सेकेंडरी सदस्यों को जोड़ सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो एक रिचार्ज का फायदा परिवार के 8 सदस्य एक-साथ उठा सकते हैं। इन प्लान की कीमत प्रति यूजर 300 रुपये प्रतिमाह से कम है। इस फीचर के तहत आने वाले प्रत्येक सदस्यों को 40GB हाई-स्पीड डेटा का एक्सेस प्रति महीना मिलता है। अगर आप वीआई के पोस्टपेड सदस्य हैं, तो आप कंपनी ने इस नए एड-ऑन प्लान का एक्टिवेट करा सकते हैं। वीआई से पहले Airtel कंपनी अपने ग्राहकों के लिए काफी समय पहले ही एड-ऑन मेंबर्स प्लान लेकर आ चुकी है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vi Introduces Add-On Connections for Families

Vodafone Idea (Vi) के इस नए एड-ऑन मेंबर प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति सदस्य व प्रतिमहीना है। इस प्लान के तहत आप किसी एक प्लान में 8 सेकेंडरी सदस्यों तक को जोड़ सकेंगे। प्रत्येक सदस्य के लिए आपको 299 रुपये प्रतिमहीना देना होगा। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान के तहत सभी सदस्यों को अलग-अलग 40GB हाई-स्पीड डेटा हर महीने मिलेगा। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

Vodafone Idea Max Family Plan Rs 701

वीआई के 701 रुपये वाले मैक्स फैमिली प्लान की बात करें, तो यह प्लान 1 प्राइमरी मेंबर व 1 सेकेंडरी मेंबर वाले कनेक्शन के साथ आता है। प्लान में प्राइमरी यूजर्स को 70GB के साथ अनलिमिटेड नाइट डेटा का एक्सेस मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3000 SMS फ्री मिलते हैं। सेकेंडरी यूजर को 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 3000 SMS की सुविधा मिलेगी। 299 रुपये वाले प्लान के साथ आप इस प्लान में 8 और नए सदस्यों को जोड़ सकेंगे।

Vodafone Idea Max Family Plan Rs 1201

वीआई के 1201 रुपये वाले मैक्स फैमिली प्लान की बात करें, तो यह प्लान 1 प्राइमरी मेंबर और 3 सेकेंडरी मेंबर वाले कनेक्शन के साथ आता है। प्लान में प्राइमरी यूजर्स को 140GB के साथ अनलिमिटेड नाइट डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3000 SMS फ्री मिलते हैं। सेकेंडरी यूजर को 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 3000 SMS की सुविधा मिलेगी। 299 रुपये वाले प्लान के साथ आप इस प्लान में 5 और नए सदस्यों को जोड़ सकेंगे।

Vodafone Idea Max Family Plan Rs 1401

वीआई के 1401 रुपये वाले मैक्स फैमिली प्लान की बात करें, तो यह प्लान 1 प्राइमरी मेंबर और 4 सेकेंडरी मेंबर वाले कनेक्शन के साथ आता है। प्लान में प्राइमरी यूजर्स को 140GB डेटा के साथ अनलिमिटेड नाइट डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3000 SMS फ्री मिलते हैं। सेकेंडरी यूजर को 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 3000 SMS की सुविधा मिलेगी। 299 रुपये वाले प्लान के साथ आप इस प्लान में 4 नए सदस्यों को जोड़ सकेंगे।