19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix या Disney+ Hotstar? किसके प्लान हैं सस्ते और अच्छे, जानें डिटेल

Netflix और Disney+ Hotstar कई प्लान ऑफर करते हैं। इनमें मासिक और सालाना दोनों तरह के पैक आते हैं। सभी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 10, 2023, 12:46 PM IST

Netflix vs Disney+ Hotstar

Story Highlights

  • Netflix कुल चार प्लान प्लान ऑफर करता है।
  • वहीं, Desney+ Hotstar के तीन प्लान आते हैं।
  • दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी प्रकार का कई भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है।

OTT प्लेटफॉर्म का आज के समय में ज्यादातर लोग यूज करते हैं। सिनेमा घरों की जगह कई लोग घर पर ही Ott प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। नई फिल्म कुछ समय के बाद प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती हैं। वहीं, कुछ मूवीज को तो सीधा Ott पर ही रिलीज किया जाता है। इस समय भारत के लिए कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।

हालांकि, उनमें से Netflix और Disney+ HotStar लोकप्रिय हैं। इन प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखने के लिए लोगों को इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। दोनों ही प्लेटफॉर्म मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए अलग-अलग प्लान ऑफर करती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में Netflix और Disney+ HotStar के प्लान्स की डिटेल दे रहे हैं ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार, कम कीमत वाला सही पैक सिलेक्ट कर पाएं। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Netflix vs Disney+ HotStar Plan

बता दें कि लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix कुल 4 प्लान ऑफर करती है। वहीं, Disney+ Hotstar के तीन पैक आते हैं।

Netflix Subscription Plan

  • सबसे पहले हम Netflix के सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करेंगे। कंपनी कुल 4 पैक ऑफर करती है। इसका सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये प्रति माह का है। यह प्लान केवल मोबाइल और टैबलेट के लिए है।
  • वहीं, कंपनी का 199 रुपये वाला बेसिक प्लान मोबाइल, टेबलेट, कम्प्यूटर और टीवी के लिए आता है।
  • इसके अलावा, कंपनी का 499 रुपये का स्टेंडर्ड प्लान भी मोबाइल, टेबलेट, कम्प्यूटर और टीवी के लिए है।
  • कंपनी का आखिरी प्लान 649 रुपये का है। यह भी सभी 4 प्रकार के डिवाइस के लिए है। ये सभी एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

Disney+ Hotstar Subscription Plan

Disney+ Hotstar के कुल तीन प्लान आते हैं। हालांकि, Netflix से अलग यह सालान पैक भी ऑफर करता है।

इसका 899 रुपये का सालान प्लान आता है। यह TV और लैपटॉप के लिए है। वहीं, इसका प्रीमियम प्लान दो तरह का है। 299 रुपये वाला प्रीमियम प्लान एक महीने के लिए है। वहीं, 1499 रुपये का प्रीमियम प्लान पूरे एक साल के लिए है।

दोनों ही प्लान टीवी और लैपटॉप सभी के लिए है। बता दें कि कंपनी के प्रीमियम प्लान में 4K वीडियो और Dolby 5.1 ऑडियो क्वीलिटी मिलती है।

TRENDING NOW

किसका प्लान है सबसे सस्ता?

इस प्रकार अगल देखें तो Netflix का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये और Disney+ Hotstar का 299 रुपये का है। हालांकि, 299 रुपये वाला प्लान मोबाइल के साथ-साथ टीवी और लैपटॉप के लिए भी है। वहीं, 149 रुपये वाला पैक केवल मोबाइल के लिए। अब आप अपनी सुविधा के अनुसार, इनमें से कोई भी पैक सिलेक्ट कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language