Published By: Mona Dixit | Published: Jan 10, 2023, 12:46 PM (IST)
OTT प्लेटफॉर्म का आज के समय में ज्यादातर लोग यूज करते हैं। सिनेमा घरों की जगह कई लोग घर पर ही Ott प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। नई फिल्म कुछ समय के बाद प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती हैं। वहीं, कुछ मूवीज को तो सीधा Ott पर ही रिलीज किया जाता है। इस समय भारत के लिए कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। और पढें: Samsung Galaxy फोन में आई Stranger Things की Upside Down Theme, Netflix के साथ हुई पार्टनरशिप
हालांकि, उनमें से Netflix और Disney+ HotStar लोकप्रिय हैं। इन प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखने के लिए लोगों को इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। दोनों ही प्लेटफॉर्म मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए अलग-अलग प्लान ऑफर करती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में Netflix और Disney+ HotStar के प्लान्स की डिटेल दे रहे हैं ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार, कम कीमत वाला सही पैक सिलेक्ट कर पाएं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
बता दें कि लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix कुल 4 प्लान ऑफर करती है। वहीं, Disney+ Hotstar के तीन पैक आते हैं। और पढें: Bigg Boss 19 Grand Finale: TV ही नहीं.. मोबाइल पर भी देख सकेंगे बिग बॉस 19 का फिनाले Live, जानें कैसे
Disney+ Hotstar के कुल तीन प्लान आते हैं। हालांकि, Netflix से अलग यह सालान पैक भी ऑफर करता है।
इसका 899 रुपये का सालान प्लान आता है। यह TV और लैपटॉप के लिए है। वहीं, इसका प्रीमियम प्लान दो तरह का है। 299 रुपये वाला प्रीमियम प्लान एक महीने के लिए है। वहीं, 1499 रुपये का प्रीमियम प्लान पूरे एक साल के लिए है।
दोनों ही प्लान टीवी और लैपटॉप सभी के लिए है। बता दें कि कंपनी के प्रीमियम प्लान में 4K वीडियो और Dolby 5.1 ऑडियो क्वीलिटी मिलती है।
इस प्रकार अगल देखें तो Netflix का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये और Disney+ Hotstar का 299 रुपये का है। हालांकि, 299 रुपये वाला प्लान मोबाइल के साथ-साथ टीवी और लैपटॉप के लिए भी है। वहीं, 149 रुपये वाला पैक केवल मोबाइल के लिए। अब आप अपनी सुविधा के अनुसार, इनमें से कोई भी पैक सिलेक्ट कर सकते हैं।