
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2023, 02:06 PM (IST)
Vodafone Idea (Vi) की तरह अब Jio कंपनी भी अब अपने यूजर्स के लिए खास Valentine’s Offer ऑफर लेकर आई है। हालांकि, जियो ने अपने सिर्फ 2 खास प्लान के साथ यह वेलेंटाइन ऑफर पेश किया है। ऑफर में मिलने वाले बेनेफिट्स में फ्री डेटा, McDonalds का बर्गर, फ्लाइट पर डिस्काउंट और काफी कुछ शामिल है। आइए जानते हैं उन दो प्लान्स और उनके बेनेफिट व वेलेंटाइन ऑफर में मिलने वाले बेनेफिट्स की सभी डिटेल्स। और पढें: यूजर्स की मौज, Netflix-Prime एक साथ मिल रहे फ्री
Jio कंपनी जिन दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत Valentine’s Offer ऑफर लेकर आई है, उनकी कीमत 349 रुपये और 899 रुपये है। 14 फरवरी से पहले अगर आप इन दोनों में से कोई-सा भी प्लान अपने नंबर पर एक्टिवेट कराते हैं, तो आपको टेलीकॉम बेनेफिट के साथ-साथ कई और खास बेनेफिट्स भी प्रोवाइड किए जाएंगे। और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम
349 रुपये और 899 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं। हालांकि, वेलेंटाइन डे ऑफर के तहत इनमें एक-जैसे एक्सट्रा बेनेफिट्स मिलेंगे। इन बेनेफिट्स की लिस्ट में 12GB फ्री डेटा, McDonalds की फ्री McAloo Tikki, Ferns & Petals से शॉपिंग करने पर 150 रुपये का डिस्काउंट कूपन और ixigo से फ्लाइट बुक करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट शामिल है।
899 रुपये वाला प्लान- Jio के 899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 90 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही प्लान में डेली 2.5GB डेटा एक्सेस प्रोवाइड किया जाता है। 90 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में आपको कुल मिलाकर 225GB डेटा मिलेगा। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा और डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने के बेनेफिट्स शामिल हैं।
349 रुपये वाला प्लान- जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा एक्सेस मिलता है। 30 दिन के हिसाब से प्लान में 75GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा प्लान में मिलती है।