Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 18, 2025, 09:49 AM (IST)
Jio भारत की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में हर रेंज के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर डेटा दिया जा रहा है। बात करने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। हम आपको यहां जियो के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें Netflix और Zee5 के साथ-साथ कॉलिंग और सुपरफास्ट डेटा दिया जा रहा है। आइए जानते हैं… और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
Jio इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए यूजर्स को रोज 2GB डेटा दे रहा है। इस पैक में 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रहे हैं। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इस रिचार्ज पैक में JioHotstar के साथ-साथ Sony LIV और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। इसके अलावा, जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का एक्सेस भी दिया जा रहा है। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
जियो का यह प्रीमियम प्रीपेड प्लान है। इस रिचार्ज पैक में रोजाना 2GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। घंटो बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ JioAIClud का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। यही नहीं प्लान में JioHotstar और Netflix मोबाइल वर्जन का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है। इस पैक की वैधता 84 दिन की है।
इन दोनों रिचार्ज प्लान को जियो की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है।
बता दें कि जियो ने इस साल मार्च में एक खास प्लान को लॉन्च किया था। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 100 रुपये है। इस पैक में 5GB डेटा एक्सेस मिलता है। इस प्लान में जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने फोन और स्मार्ट टीवी में नई मूवी और वेब सीरीज को देख पाएंगे।