
Jio कंपनी ने हाल ही अपने पोस्टपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान्स को शामिल किया है। इन प्लान्स की लिस्ट में सबसे कम कीमत वाला 299 रुपये का प्लान भी शामिल है। 299 रुपये वाले प्लान से पहले जियो के पोस्टपेड पोर्टफोलियो में एक 199 रुपये की कीमत वाला प्लान भी शामिल था। यह कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान था। हालांकि, अब अगर आप कंपनी के पोर्टफोलियो को देखेंगे, तो आपको सबसे कम कीमत में केवल 299 रुपये वाला प्लान ही दिखेगा। संभावना है कि कंपनी ने अपने मौजूदा प्लान की कीमत में इन-डायरेक्टली टैरिफ हाइक किया हो और इसे 199 रुपये की जगह अब 299 रुपये की कीमत में पेश किया जा रहा हो। आइए जानते हैं प्लान्स की डिटेल्स।
Jio की साइट पर अब कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 299 रुपये का है। बेनेफिट्स की बात करें, तो नए 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा को भी शामिल किया गया है, जिसमें आप लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल का मजा ले सकते हैं। इतना ही नहीं प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। प्लान में ग्राहकों को Jio Welcome Offer के साथ Unlimited 5G डेटा मिलता है।
जियो के पुराने 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 25GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था। इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा शामिल थी, जिसमें आप लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल कर सकते थे। इसके अलावा, इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती थी।
टैरिफ हाइक के साथ-साथ कंपनी ने अपने प्लान में बेनेफिट्स की भी बढ़ोतरी की है। 199 रुपये वाले प्लान में केवल 25Gb डेटा मिलता था, नया प्लान उन्हें 30GB डेटा दे रहा है। देखा जाए, तो कंपनी ने 5GB एक्स्ट्रा डेटा के लिए प्लान में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि, अब 199 रुपये का ऑप्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आपको सस्ता पोस्टपेड प्लान लेना है, तो आपको 299 रुपये वाले प्लान के साथ ही जाना पड़ेगा।
आपको बता दें, पिछले ही दिनों जियो कंपनी ने Jio Plus में चार प्लान्स वाला एक सेट लॉन्च किया था। इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये, 699 रुपये, 299 रुपये और 599 रुपये है। 399 और 699 रुपये वाले फैमिली प्लान्स हैं, जबकि 299 रुपये और 599 रुपये वाले इंडिविजुअल प्लान्स हैं।
नए पोस्टपेड फैमिली प्लान के लिए आपको 70000 70000 नंबर पर मिस्ड-कॉल मारनी होगी। इसके बाद आप अपनी पोस्टपेड सिम के लिए होम-डिलीवरी भी बुक करा सकते हैं। डिलीवरी के दौरान आपको 1 सिम के साथ 3 अन्य सिम अन्य सदस्यों के लिए प्राप्त होगी। सिम एक्टिवेट कराने के लिए आपको 99 रुपये का शुल्क देना होगा। सिम एक्टिवेट होने के बाद आप MyJio app का इस्तेमाल करके अन्य 3 सदस्यों के साथ प्लान के बेनेफिट्स शेयर कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language