
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2024, 01:52 PM (IST)
Jio कंपनी ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान यूजर्स को एक सिंगल रिचार्ज में 13 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करेगा। खास बात यह है कि इस प्लान की कीमत 500 रुपये से कम की है। इस प्लान में आपको डेली डेटा, कॉलिंग, SMS जैसे टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेंगे। वहीं, मनोरंजन के लिहाज से इस प्लान में आपको SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम
Reliance Jio कंपनी के इस नए प्लान की कीमत 448 रुपये है। यह कंपनी का Entertainment प्लान है, जिसमें आपको एक-साथ 13 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप बिंज वॉच करना पसंद करते हैं, तो जियो का यह नया प्लान आपके काफी काम आ सकता है। इस प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ मनोरंजन के लिए काफी कुछ मिलेगा। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
Jio का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में आपको डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। साथ आप अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं यह प्लान आपको रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी देता है। डेली 2GB डेटा के अलावा, यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड 5G सपोर्ट भी देता है।
जैसे कि हमने बताया यह Jio का एक Entertainment पैक है। यह प्लान अपने साथ JioTV Premium बंडल बेनेफिट भी देता है। JioTV Premium बेनेफिट के तहत प्लान में आपको एक-साथ 13 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है, जिसमें SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Hoichoi, Chaupal और FanCode आदि शामिल है।
इस प्लान में Ji0Cloud बंडल भी शामिल है। JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन की बात करें, तो इस प्लान की कीमत महज 29 रुपये है।