
Jio ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन रिचार्ज प्लान की कीमत 1,099 रुपये से शुरू होती है। इन प्रीपेड पैक में सुपर फास्ट डेटा दिया जा रहा है। इन रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, प्रीपेड प्लान्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। बता दें कि ये जियो के पहले प्लान्स नहीं हैं, जो नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। कंपनी के पोस्टपेड और जियोफाइबर पैक के साथ इस ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलता है।
जियो के इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल रहा है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन और जियो के प्रीमियम ऐप का एक्सेस मिल रहा है। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 84 दिन की है।
जियो का यह रिचार्ज प्लान 84 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इस डेटा पैक में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ-साथ 3GB डेटा और 100SMS डेली मिलते हैं। इसके साथ ही, प्रीपेड प्लान में Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने पिछले महीने IR Travel Pass को लॉन्च किया था। इसके तहत 3 रिचार्ज प्लान को पेश किया गया। सबसे पहले 499 रुपये वाले पैक की बात करें, तो इसमें 100 कॉलिंग मिनट, 100 एसएमएस और 250एमबी डेटा मिलता है। इसमें फ्री में इनकमिंग कॉल भी दी जा रही है। हालांकि, कॉलिंग के लिए आपको अपने फोन का वाई-फाई ऑन करना पड़ेगा।
2499 रुपये वाले पैक में 10 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें भी ऊपर बताए गए प्लान की तरह 100 कॉलिंग मिनट, 100 SMS और 250MB डेटा मिलता है। वहीं, अब हाई-एंड प्लान पर आएं, तो इसकी कीमत 4999 रुपये है। इसमें 30 दिन की समय सीमा मिलती है। इस पैक में 150 कॉलिंग मिनट के साथ-साथ 1500 SMS और 5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें इनकमिंग कॉल की सुविधा मुफ्त में मिलती है। इन सभी प्लान्स को 32 देशों में रिचार्ज कराया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language