23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio ने 5 नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक किए लॉन्च, कीमत 121 रुपये से शुरू

Jio ने 5 अलग-अलग कैटेगरी के इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किए हैं। इन कैटेगरी में Travel Pass, Roam More Packs, Global Packs, IR Data-Only Packs और International Wi-Fi Calling शामिल है।

Published By: Manisha

Published: Jul 18, 2023, 08:49 PM IST

Jio

Story Highlights

  • Jio IR Travel Pass की शुरुआती कीमत 121 रुपये है
  • Jio IR-Data Only पैक्स 32 देशों में उपलब्ध होगा
  • Jio Roam More पैक में 3 वैलिडिटी वाले प्लान शामिल हैं

Reliance Jio कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन प्लान्स को 5 अलग-अलग कैटेगरी में पेश किया है। इन कैटेगरी में Travel Pass, Roam More Packs, Global Packs, IR Data-Only Packs और International Wi-Fi Calling शामिल है। ट्रेवल पास की शुरुआती कीमत 499 रुपये है। वहीं, ग्लोबल पैक 130 देशों में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स डिटेल्स।

Jio IR Travel Pass

Jio का IR Travel Pass 32 देशों में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस पास में 3 प्लान शामिल किए हैं, जो अलग-अलगै वैलिडिटी के साथ आते हैं। 499 रुपये वाला प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। इस पास में यूजर्स को 100 मिनट्स की वॉइस कॉलिंग, 100 SMS और 250MB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस पास के साथ इनकमिंग कॉल्स बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन इसके लिए आपको अपने डिवाइस में Wi-Fi कॉलिंग का ऑप्शन ऑन करना पड़ेगा। इंटरनेट कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।

वहीं, 2499 रुपये वाला प्लान 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के बेनेफिट्स 499 प्लान के समान ही है। इसमें भी 100 मिनट्स की वॉइस कॉलिंग, 100 SMS और 250MB डेटा का एक्सेस मिलता है।

तीसरा प्लान 4999 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन तक की है। इस प्लान में 150 मिनट्स की वॉइस कॉलिंग, 1500 SMS और 5GB डेटा का एक्सेस मिलता है। फ्री इनकमिंग कॉल के लिए इसमें भी वाई-फाई कॉलिंग इनेबल करना होगा।

Jio Global Packs

ग्लोबल पैक की बात करें, तो यह पैक 130 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। इसमें दो प्लान शामिल किए गए हैं, जिनकी कीमत 1101 रुपये और 1102 रुपये है। 1101 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। यह प्लान बिना वाई-फाई कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान में आपको 933.05 रुपये की वैल्यू यूसेज मिलती है। साथ ही आप इसमें 5 SMS कर सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर 1102 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान वाई-फाई कॉलिंग के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। यह प्लान 933.90 रुपये की यूसेज वैल्यू देता है, जिसमें 1 मिनट वाई-फाई कॉलिंग पर 1 रुपये चार्ज लिया जाएगा।

Jio Roam More Packs

Jio Roam More पैक में 3 वैलिडिटी वाले प्लान शामिल है, जो कि 44 देशों में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 1499 रुपये, 3999 रुपये और 5999 रुपये है।

1499 रुपये वाले प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में आउटगोइंग और इनकमिंग कॉलिंग के लिए 150 मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में 1GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS शामिल है। डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाती है।

3,999 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में आउटगोइंग के लिए 250 मिनट्स मिलते हैं, वहीं इनकमिंग कॉल्स वाई-फाई कॉलिंग ऑन होने पर बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा, प्लान में 4GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS शामिल है। डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाती है।

5,999 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आउटगोइंग के लिए 400 मिनट्स मिलते हैं, वहीं इनकमिंग कॉल्स वाई-फाई कॉलिंग ऑन होने पर बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा, प्लान में 6GB हाई-स्पीड डेटा और 500 SMS शामिल है। डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाती है।

Jio IR-Data Only Packs

Jio IR-Data Only पैक्स 32 देशों में उपलब्ध होगा, जिसमें आपको 3 वैलिडिटी पैक मिलते हैं।

2,999 रुपये वाले प्लान में 7 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इसमें 5GB हाई-स्पीड डेटा बेनेफिट मिलता है। 4499 रुपये वाला प्लान 14 दिन की वैलिडिटी देता है, जिसमें आपको 8GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। 5,899 रुपये वाले प्लान में 21 दिन की वैलिडिटी के साथ 10GB डेटा का एक्सेस दिया जाता है।

IR Wi-Fi calling IR Pack

IR Wi-Fi calling IR पैक में कंपनी ने दो प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 121 रुपये और 521 रुपये है। 121 रुपये वाले प्लान में 100 मिनट्स इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल मिलती है, इसके लिए वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन ऑन रखना होगा। इसकी वैलिडिटी 2 दिन की है। वहीं, दूसरी ओर 521 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 10 दिन की है, जिसमें 500 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलते हैं।

TRENDING NOW

 

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Jio

Select Language