Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 03, 2023, 07:27 PM (IST)
भारतीय टेलीकॉम बाजार में प्रीपेड प्लान्स की भरमार है। इन सभी रिचार्ज प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर जरूरत के हिसाब से डेटा ऑफर किया जा रहा है। लेकिन कई ऐसे डेटा प्लान्स भी हैं, जिनमें बेहिसाब डेटा और प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में मिल रहा है। इनकी कीमत भी 400 रुपये से कम है। आइए नीचे खबर में जानते हैं Jio, Airtel और Vodafone idea के रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से… और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
जियो का यह प्रीपेड प्लान 30 दिन यानी 1 महीने की समय सीमा के साथ आता है। इसमें असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में रोज 2.5GB डेटा के साथ 100SMS दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा के साथ 100SMS मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, 3 महीने के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
यह प्लान 1 महीने की वैधता प्रदान करता है। इसमें रोज 2GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, प्लान के साथ विंक म्यूजिक, फ्री हेलो ट्यून और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है।
वोडाफोन आइडिया इस प्लान में रोज 100SMS के साथ 3GB डेटा दे रहा है। प्लान के साथ बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। वहीं, इस डेटा पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है।
इस डेटा पैक की वैधता 28 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। डेटा की बात करें, तो प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान के साथ 3 महीने के लिए Disney+Hotstar समेत वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल लाइट और लाइव टीवी जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं।