
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 06, 2025, 03:14 PM (IST)
BSNL कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नया Holi Offer लेकर आई है। यह ऑफर कंपनी ने अपने मौजूदा 1499 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ पेश किया है। यह कंपनी का लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को अभी तक 336 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। हालांकि, होली ऑफर के तहत अब बेनेफिट्स बढ़ा दिए गए हैं। यह पहली बार नहीं है इससे पहले BSNL ने अपने 2399 रुपये वाल प्लान के साथ ऐसा ही खास होली ऑफर पेश किया था। इस प्लान में भी यूजर्स को बढ़ी हुई वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर स्पेशल Holi ऑफर की जानकारी दी है। इस बार कंपनी ने अपने 1499 रुपये की कीमत वाले प्लान के साथ होली ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को बढ़ी हुई वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान पहले 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। वहीं, अब इसमें 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है। इस हिसाब से यह प्लान आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल का यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक ही लाइल रहेगा। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
Holi Offer with BSNL!
Unlimited calls and year-long validity with BSNL’s ₹1499 plan!
Enjoy 365 days of connectivity, unlimited calls, 24GB data, and 100 SMS per day. Offer ends March 31—grab it now! #BSNLIndia #HoliOffer #HoliKeRangBSNLKeSang pic.twitter.com/28e5mTmibk
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 6, 2025
कंपनी के 1499 रुपये के प्लान बेनेफिट्स की बात करें, तो यह कंपनी का डेटा प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके साथ इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही आप प्लान के तहत डेली 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।
बीएसएनएल कंपनी ने हाल ही में 2399 रुपये वाले प्लान के साथ होली ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत भी यूजर्स को बढ़ी हुई वैलिडिटी का लाभ दिया गया था। पहले यह प्लान 395 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। हालांकि, होली ऑफर के तहत यह अब 425 वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 30 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिी व 60GB एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा शामिल है।