
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह की वैलिडिटी वाले प्लान्स लेकर आती है। अगर आप लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान को लेना पसंद करते हैं, तो आज हम आपके लिए बीएसएनएल का एक ऐसा ही सस्ता प्लान लेकर आए हैं। यह प्लान यूजर्स को 300 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का रूख करें, तो यहां आपको 84 दिन के बाद सीधे 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। वहीं, दूसरी ओर सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए कम दाम में 300 दिन की वैलिडिटी वाला अनोखा प्लान लेकर आती है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स की डिटेल्स।
BSNL के इस प्लान की कीमत 797 रुपये है। 800 रुपये से भी कम का यह प्लान अपने यूजर्स को पूरे 300 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इसका मतलब है कि एक बार इस प्लान को एक्टिवेट करा लिया, तो आपको 300 दिन तक अगले रिचार्ज की कोई टेंशन नहीं होगी। अगर आप बार-बार फोन रिचार्ज करने की झंझट से दूर होना चाहते हैं, तो यह सस्ते में आपके लिए एच अच्छा ऑप्शन साबित होगा।
बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। इसमें वह लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का आनंद बिल्कुल फ्री ले सकते हैं। ध्यान रहे प्लान में मिलने वाला कॉलिंग बेनेफिट सिर्फ 60 दिन तक ही उपलब्ध होगा।
इसके अलावा, बीएसएनएल का यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस देता है, लेकिन यह बेनेफिट भी सिर्फ 60 दिन तक ही सीमित रहेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट डाउनलोड और अपलोड स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। 60 दिन के हिसाब से इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 120GB डेटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। अन्य प्लान्स की तरह यह प्लान भी डेली 100 SMS की सुविधा फ्री देता है।
भले ही यह प्लान 300 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स यूजर्स को सिर्फ 60 दिन तक के लिए ही उपलब्ध होंगे। इनमें डेटा, कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स शामिल हैं। 300 दिन की वैलिडिटी का अर्थ यह है कि आपका नंबर अगले 300 दिन तक चालू रहेगा, भले ही 60 दिन के बाद आप आउटगोइंग कॉल, एसएमएस और डेटा एक्सेस न कर सकें। लेकिन आपका फोन नंबर पूरे 300 दिन तक ऑन रहेगा। इसका मतलब यह है कि आपके नंबर पर इनकमिंग कॉल्स का आना 300 दिन तक जारी रहेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language