18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel लेकर आया IPTV सर्विस, हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेगा OTT का मजा एकदम Free

Airtel IPTV (Internet Protocol Television) सर्विस को देश के 2000 नए शहरों में लाइव किया गया है। इसमें सुपरफास्ट डेटा और 29 ओटीटी ऐप्स का फ्री में एक्सेस दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 26, 2025, 01:13 PM IST

Airtel (16)

Airtel की IPTV (Internet Protocol Television) सर्विस देश के 2000 शहरों में लॉन्च हो गई है। इस सेवा के तहत यूजर्स को 29 OTT ऐप का एक्सेस मिलेगा, जिससे वे अपनी पसंद की मूवी और वेबसीरीज बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के देख पाएंगे। इनमें Netflix, Prime Video और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इसके अलावा, लाइव टीवी चैनल और हाई स्पीड डेटा भी दिया जाएगा। कंपनी का मानना है कि इसे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और उन्हें भरपूर मनोरंजन मिलेगा।

Airtel IPTV Services

एयरटेल आईपीटीवी सर्विस की कीमत 699 रुपये से शुरू होती है। इसके हाई-एंड प्लान की कीमत 3999 रुपये है। इन सभी प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 1Gbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। पैक्स में एंटरटेनमेंट के लिए Netflix, Apple TV+ और Amazon Prime जैसे 29 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन के साथ 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस फ्री में मिलेगा।

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत IPTV प्लान खरीदने वाले यूजर्स को 30 दिन के लिए सर्विस फ्री में मिलेगी। इसका इस्तेमाल एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर किया जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सेवा को फरवरी में कुछ चुनिंदा सर्किल में लाइव किया गया था।

नए साल में लॉन्च हुए ये प्लान

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इस साल की शुरुआत में दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान की कीमत 1849 और 469 रुपये है। इन दोनों पैक में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इनमें 3600 तक SMS मिल रहे हैं।

TRENDING NOW

1849 वाले पैक में 365 दिन की समय सीमा दी जा रही है, जबकि 469 रुपये वाले पैक में 84 दिन की वैधता मिल रही है। हालांकि, इन दोनों प्लान में डेटा नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि ये वॉइस/एसएमएस प्लान हैं। इन्हें TRAI के आदेश को ध्यान में रखकर रिलीज किया गया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language