Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 08, 2025, 11:42 AM (IST)
OnePlus 13s में 6.32 इंच का LTPO ProXDR डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2640*1216 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 19.54:9 है। इसकी नॉर्मल ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
OnePlus 13s Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Adreno™ 830 जीपीयू दिया गया है। इसमें 12 जीबी रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का Sony LYT-700 लेंस और 50MP का Telephoto सेंसर दिया है। इसके कैमरे से 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
इस मोबाइल फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.0 है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, फोन में फोटो, वीडियो, पोट्रेट, डुअल-व्यू मोड और टाइम-लैप्स जैसे फीचर मिलते हैं।
OnePlus के इस स्मार्टफोन में 5,850mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
इस 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Amazon India शॉपिंग वेबसाइट पर OnePlus 13s फोन का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 54,998 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इसे Green Silk, Pink Satin और Black Velvet कलर में ऑर्डर किया जा सकता है।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से वनप्लस 13एस को खरीदने पर फ्लैट 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 2,666 रुपये की EMI और 52 हजार का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।