Published By: Harshit Harsh| Published: May 18, 2023, 09:38 AM (IST)
रेडमी के इस 5G फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है।
यह बजट 5G स्मार्टफोन Qualcoom Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
Redmi Note 12 5G में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
Redmi Note 12 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 12 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256G में आता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 18,999 और 20,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट चुनिंदा कार्ड पर मिलेगा। साथ ही, इसे 812 रुपये की शुरुआती EMI पर घर ला सकते हैं।