Published By: Mona Dixit| Published: Jun 28, 2023, 09:54 AM (IST)
रेडमी के इस फोन में 6000mAh बैटरी के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 50MP कैमरा दिया गया है। यह MIUI पर रन करता है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 12,499 रुपये है।
रेडमी के इस 5G फोन में 8GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें Dimensity 8100 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 6.6 इंच का Full HD+ का डिस्प्ले मिलता है। हैंडसेट 64MP ISOCELL प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इसकी कीमत 23999 रुपये है। ICICI बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये की छूट है।
रेडमी का यह फोन 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें Snapdragon 4 Gen1 6nm प्रोसेसर और 48MP AI ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये की छूट है।
फोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 Octa-core 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इसके 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। Yes बैंक के कार्ड पर 1250 रुपये तक की छूट है।
रेडमी का यह 5G फोन 50MP के मेन कैमरे और MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट 120Hz रिफ्रेश रेट वाले प्रो AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 8GB RAM वाले 25,9990 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड पर 1250 रुपये की छूट है।