Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 11, 2025, 10:58 AM (IST)
रियलमी जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, 6500nit पीक ब्राइटनेस और 2780*1264 पिक्सल रेजलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
कंपनी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है। इस फोन में Adreno™ 830 जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Realme GT 7 Pro फोन 50MP Periscope पोट्रेट लेंस, 50MP Sony IMX906 OIS सेंसर और 8MP Ultra-Wide लेंस के साथ आता है। इसके कैमरे के जरिए 1080P वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें सुपर लीनियर डुअल स्पीकर दिए गए हैं, जो OReality ऑडियो स्पोर्ट करते हैं।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनो और डुअल-व्यू मोड जैसे शानदार कैमरा फीचर मिलते हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Realme GT 7 Pro में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाईफाई जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। डायमेंशन की बात करें, तो इस फोन की लेंथ 162.45mm और चौड़ाई 76.89mm है। इसका वजन 222.8 ग्राम है।
Realme GT 7 Pro फोन अमेजन इंडिया पर अवेलेबल है। इस प्लेटफॉर्म से फोन के 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट का 16+512GB स्टोरेज मॉडल 65,999 रुपये में मिल रहा है।
Realme GT 7 Pro को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन पर 3,200 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इसके साथ ही हैंडसेट पर 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।