
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 21, 2025, 06:23 PM (IST)
Realme GT 7 फोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का है। इसका रेजलूशन 2780×1264 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में आपको 6000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।
Realme GT 7 फोन MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन Android Realme Ui 6.0 (Android 15) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
Realme GT 7 फोन में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज जैसे चार वेरिएंट्स मिलते हैं।
Realme GT 7 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।
Realme GT 7 फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Realme GT 7 में 7000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
Realme GT 7 फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 45,999 रुपये लिस्ट है। वहीं, अभी इसे सेल के दौरान 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए भी धांसू ऑफर मिल रहा है।
Realme GT 7 के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर आपको अलग से 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।