Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 24, 2025, 01:42 PM (IST)
कंपनी ने गैलेक्सी एस 24 एफई फोन में 6.69 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
सैमसंग का यह फैन एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला 50MP, दूसरा 12MP और तीसरा 8MP का सेंसर मौजूद है। इसके जरिए शानदार फोटो क्लिक करने के साथ एचडी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Samsung Galaxy S24 FE में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 10MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ हैंडसेट में फोटो, पोट्रेट, लाइव, वीडियो, एचडी और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन 5जी, डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो पोर्ट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ आता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में शानदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Accelerometer जैसे अहम सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 FE 5G स्मार्टफोन 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। इसकी कीमत 50,999 रुपये है। इसका 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 56,999 रुपये में मिल रहा है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से गैलेक्सी एस24 एफई को खरीदने पर 5000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस स्मार्टफोन को 2,401 रुपये की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।