Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 14, 2025, 09:53 AM (IST)
स्मूथ वर्क करने के लिए रियलमी ने Realme 14 Pro में Dimensity 7300 Energy 4nm Process ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इस डिवाइस में Mali-G615 GPU मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल माइक और डुअल माइक कैंसिलेशन फीचर दिया गया है।
Realme 14 Pro फोन 6.77 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2392×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800nits है।
Realme 14 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony IMX882 लेंस है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसमें 2MP का Monochrome सेंसर भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 85 डिग्री है। इसके लेंस का अपर्चर f/2.4 है। इसके कैमरे के जरिए 1080P में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Realme 14 Pro स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। इस हैंडसेट में Proximity से लेकर Gyroscope तक दिया गया है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Realme 14 Pro 5G में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फ्लिपकार्ट पर Realme 14 Pro का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 24,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस का 8GB+256GB सटोरेज मॉडल 26,999 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट पर फेस्टिव ऑफर दिए जा रहे हैं।
फेस्टिव ऑफर के तहत रियलमी के इस स्मार्टफोन को 2000 रुपये की बैंक छूट पर खरीदा जा सकता है। यदि आप फुल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो आप 1,322 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी इस फोन को घर ला सकते हैं।