Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Oct 24, 2024, 12:24 PM (IST)
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 × 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits है।
फोन के इस स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट में आता है। इस फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 8GB RAM बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। रियर में LED फ्लैश भी दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, इसमें नाइट, पोट्रेट, वीडियो, मोइक्रो मोड, लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।
वीवो का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में डस्ट और वाटर से बचने के लिए IP54 रेटिंग मिलती है।
Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 24,99 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Silk Black और Silk Green कलर शामिल है।
इस स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 1500 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 14600 रुपये तक का ऑफ भी दिया जा रहा है।