comscore

5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Vivo T3 Lite हुआ बहुत सस्ता, 564 रुपये पर मंथ देकर बनाएं अपना

5000mAh battery 50MP camera Vivo T3 Lite 5G gets attractive flipkart offers to buy at low price: वीवो टी3 लाइट इस समय फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहा है। इस पर धांसू डील दी जा रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 07, 2025, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T3 Lite 5G (3)zoom icon
18

Vivo T3 Lite 5G Storage and Platform

Vivo ने किफायती टी3 5जी स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दी है। इसकी रैम और स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। अब प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में Dimensity 6300 चिपसेट मिलती है। इसकी सीपीयू कोर काउंट 8 और क्लॉक स्पीड 2 × 2.4 GHz + 6 × 2.0 GHz है।

Vivo T3 Lite 5G (2)zoom icon
28

Vivo T3 Lite 5G Display

वीवो टी3 लाइट में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी पीक 840 निट्स है। इसकी स्क्रीन का कलर सेचुरेशन 83 प्रतिशत है। इसमें फेस अनलॉक फीचर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo T3 Lite 5G (1)zoom icon
38

Vivo T3 Lite 5G Network

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Vivo T3 Lite में माइक्रो एसडी कार्ड, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। हालांकि, इस फोन में एनएफसी का सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Vivo T3 Lite 5G (6)zoom icon
48

Vivo T3 Lite 5G Camera

वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। इनका अपर्चर f/1.8 और f/2.4 है। इस फोन में नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, डॉक्यूमेंट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

Vivo T3 Lite 5G (4)zoom icon
58

Vivo T3 Lite 5G Battery

कंपनी ने टी3 लाइट में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी डायमेंशन 16.363 × 7.558 × 0.853 cm और वजन 185 ग्राम है। इसका बैक-पैनल Composite plastic sheet का बना है।

Vivo T3 Lite 5G (7)zoom icon
68

Vivo T3 Lite 5G Front Camera and Sensor

Vivo T3 Lite में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो और लाइव फोटो जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में Accelerometer जैसे सेंसर्स भी दिए गए हैं।

Vivo T3 Lite 5G (8)zoom icon
78

Vivo T3 Lite 5G Price

Vivo T3 Lite 5G फोन के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है। इसका अपग्रेडेड मॉडल यानी 6GB+128GB स्टोरेज वरिएंट 11,499 रुपये में मिल रहा है।

Vivo T3 Lite 5G (5)zoom icon
88

Vivo T3 Lite 5G Deals

Flipkart पर उपलब्ध वीवो टी3 लाइट पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 564 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। फोन पर 10,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।