Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 07, 2025, 01:14 PM (IST)
Vivo ने किफायती टी3 5जी स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दी है। इसकी रैम और स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। अब प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में Dimensity 6300 चिपसेट मिलती है। इसकी सीपीयू कोर काउंट 8 और क्लॉक स्पीड 2 × 2.4 GHz + 6 × 2.0 GHz है।
वीवो टी3 लाइट में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी पीक 840 निट्स है। इसकी स्क्रीन का कलर सेचुरेशन 83 प्रतिशत है। इसमें फेस अनलॉक फीचर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Vivo T3 Lite में माइक्रो एसडी कार्ड, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। हालांकि, इस फोन में एनएफसी का सपोर्ट नहीं दिया गया है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। इनका अपर्चर f/1.8 और f/2.4 है। इस फोन में नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, डॉक्यूमेंट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने टी3 लाइट में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी डायमेंशन 16.363 × 7.558 × 0.853 cm और वजन 185 ग्राम है। इसका बैक-पैनल Composite plastic sheet का बना है।
Vivo T3 Lite में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो और लाइव फोटो जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में Accelerometer जैसे सेंसर्स भी दिए गए हैं।
Vivo T3 Lite 5G फोन के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है। इसका अपग्रेडेड मॉडल यानी 6GB+128GB स्टोरेज वरिएंट 11,499 रुपये में मिल रहा है।
Flipkart पर उपलब्ध वीवो टी3 लाइट पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 564 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। फोन पर 10,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।