Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 18, 2025, 03:11 PM (IST)
कंपनी ने Vivo Y28s स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो पोर्ट, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह मोबाइल फोन Android 14 से लैस Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Vivo Y28s स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस हैंडसेट में नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, डॉक्यूमेंट, स्लो-मोशन, लाइव और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Vivo Y28s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 2MP का अन्य लेंस मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसके रियर पैनल में LED लाइट भी दी गई है।
वीवो का यह 5जी स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस हैंडसेट को 15W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन की डायमेंशन 163.63 × 75.58 × 8.39 mm है। इस फोन का वजन 185 ग्राम है। इसको IP64 की रेटिंग दी गई है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 269 PPI और ब्राइटनेस 840 निट्स है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek का प्रोसेसर मिलता है।
Vivo Y28s स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस हैंडसेट को केवल Vintage Red कलर के साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म क्रोमा (Croma) पर उपलब्ध कराया गया है।
Federal, SBI और Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस 5जी स्मार्टफोन पर 753 रुपये की EMI मिल रही है। हालांकि, इस पर एक्सचेंज डील नहीं मिल रही है।