Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 17, 2025, 03:40 PM (IST)
Realme 14 Pro+ 5G फोन में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 2800 x 1272 रेजलूशन मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 Nits तक की है।
Realme 14 Pro+ 5G फोन Snapdragon 7s Gen 3 5G प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट भी मिलता है।
Realme 14 Pro+ 5G फोन में 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मौजूद हैं। वहीं, स्टोरेज में 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे।
Realme 14 Pro+ 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 8MP का तीसरा कैमरा मौजूद है।
Realme 14 Pro+ 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन के बैक पर तीन रियर LED फ्लैश लाइट को भी जगह दी गई है।
Realme 14 Pro+ 5G फोन की बैटरी 6000mAh की है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर लंबा बैकअप प्रोवाइड करेगा।
Realme 14 Pro+ 5G फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर अभी 34,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इसे तगड़े बैंक कार्ड डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
Realme 14 Pro+ 5G के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में फोन को आप महज 30,999 रुपये में खरीद सकेंगे।