Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Aug 02, 2023, 09:02 PM (IST)
Realme 11 Pro+ 5G में 6.7 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। रियलमी के इस फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले में 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में 12GB तक डायनैमिक RAM एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है।
Realme 11 Pro+ 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C 100W चार्जर दिया गया है। फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन और Wi-Fi दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा एक LED फ्लैश दिया गया है। सर्कुलर रिंग वाले डिजाइन के कैमरा मॉड्यूल में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Realme 11 Pro+ 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में खरीदा जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में मिलेगा। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसे चुनिंदा बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 750 रुपये और 500 रुपये का अलग से डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।