Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 11, 2023, 08:56 AM (IST)
वीवो के इस फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800×1260, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.53 प्रतिशत है। फोन को लॉक-अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। Vivo X90 Pro में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 4870mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W Dual-Cell FlashCharge को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50MP का पोट्रेट लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
इस फोन की कीमत 84,999 रुपये है। Flipkart से खरीदते समय ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 8500-8500 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है। HDFC बैंक के कार्ड AU, Yes Bank और IDFC के कार्ड पर भी अलग-अलग ऑफर है।