
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Nov 25, 2024, 06:49 PM (IST)
HMD Fusion फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। डिस्प्ले में आपको 600 Nits की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है।
HMD Fusion फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन को आप खुद से खोलकर रिपेयर भी कर सकते हैं।
HMD Fusion फोने में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।
HMD Fusion फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
HMD Fusion फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
HMD Fusion फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
HMD Fusion फोन की कीमत 17,999 रुपये है। हालांकि, इसे लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
HMD Fusion की सेल 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस फोन को आप HMD व Amazon India साइट के जरिए खरीद सकेंगे।