comscore

Year Ender 2024: इस साल लॉन्च हुई Apple Watch Series 10 समेत ये स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट

Year Ender 2024: साल 2024 में Apple से लेकर Google तक ने कई फ्लैगशिप स्मार्टवॉच को लॉन्च किया, जिनकी पूरी लिस्ट नीचे कीमत व फीचर्स के साथ दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2024, 12:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Year Ender 2024: साल 2024 भारतीय बाजार के लिए बेहद खास रहा। इस वर्ष iPhone 16, Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra जैसे कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इसके साथ ही मार्केट में Apple और Samsung जैसे टॉप ब्रांड की अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टवॉच को भी पेश किया गया। हम आपको आज इस आर्टिकल में वर्ष 2024 में लॉन्च हुई कुछ प्रीमियम स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए इन वॉच पर डालते हैं एक नजर। news और पढें: Rs. 50,000 से कम की 3 प्रीमियम स्मार्टवॉच, एक Mental Health का भी रखती है ध्यान

Google Pixel Watch 3

गूगल पिक्सल वॉच 3 ग्राहकों के लिए दो स्क्रीन साइज 41mm और 45mm में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच में जीपीएस के साथ-साथ Qualcomm SW5100 और एंड्रॉइड 10.0 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले एवं हार्ट-रेट सेंसर जैसे कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इसकी बैटरी 24 घंटे चलने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 38,990 रुपये है। news और पढें: Google Pixel Watch 4 की इमेज लीक, स्पीकर के साथ मिलेगा क्राउन बटन

Samsung Galaxy Watch Ultra

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा कंपनी की प्रीमियम स्मार्टवॉच है। इस वॉच को केवल 47mm साइज में उतारा गया है। इसका फ्रेम टाइटेनियम का बना है। इसमें 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फंक्शन से लैस है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें 590mAh की बैटरी दी गई है। इसमें हेल्थ फीचर्स के साथ कई स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच की कीमत 59,999 रुपये है। news और पढें: Apple-Samsung की महंगी स्मार्टवॉच हुई सस्ती, Amazon का महा-लूट ऑफर

Apple Watch Series 10

एप्पल वॉच सीरीज 10 कंपनी की सबसे पतली और बड़े डिस्प्ले वाली वॉच है। इसमें OLED डिस्प्ले लगा है। इसमें कॉलिंग के लिए स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो वॉच में रिमांडर की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही वॉच में पर्यावरण चेतावनी, AFib अलर्ट, एडवांस स्लीप ट्रैकिंग दी गई है। यह स्मार्टवॉच लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसको 50ATM की रेटिंग मिली है। यानी कि यह पानी में भिगने के बाद भी खराब नहीं होगी। इसकी शुरुआती कीमत 46900 रुपये है।