comscore

Vu Vibe DV 4K QLED टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज में लॉन्च, कीमत 26999 से शुरू

Vu Vibe DV 4K QLED टीवी भारत मे लॉन्च हो गए हैं। इस सीरीज में कंपनी ने 75 इंच तक के 5 स्क्रीन साइज पेश किए हैं। यहां जानें टीवी की कीमत, खूबियां और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 24, 2025, 09:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vu Vibe DV 4K QLED टीवी सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने पांच स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जिनमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच मॉडल शामिल है। फीचर्स की बात करें, तो ये टीवी 1.5 GHz VuON AI प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें ऑडियो के लिए 88W साउंडबार दिया गया है। इसके अलावा, इनमें 16GB RAM और 2GB RAM मौजूद है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Vu 4K Glo QLED TV 2025 सीरीज भारत में लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर

Vu Vibe DV 4K QLED Price in India

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Vu Vibe DV 4K QLED ‘टीवी को 5 स्क्रीन साइज में पेश किया है। इसमें 43 इंच मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, 50 इंच मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। 55 इंच मॉडल 36,999 रुपये है। 65 इंच स्क्रीन साइज की कीमत 52,999 रुपये है और 75 इंच मॉडल 66,999 रुपये में आता है। इन टीवी की सेल Amazon पर शुरू हो चुकी है। news और पढें: Diwali 2024: इस दिवाली सस्ते में खरीदें 75 इंच के टीवी, मिल रहा 5 हजार तक का तगड़ा Discount

Vu Vibe DV 4K QLED Specifications

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने Vu Vibe DV 4K QLED में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज पेश किए हैं। ये सभी टीवी बेजललेस डिजाइन के साथ आते हैं। इनका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल है। साथ ही इनमें आपको 400 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, ये टीवी 1.5 GHz VuON AI प्रोसेसर के साथ आते हैं। गेमिंग के लिए टीवी VRR, ALLM, HDR गेमिंग सपोर्ट और Game Dashboard दिया गया है। ये टीवी Google TV OS पर काम करते हैं। इनमें आपको Netflix, Prime Video, YouTube और Spotify जैसे ऐप्स का एक्सेस प्राप्त होगा। news और पढें: Vu GloLED TV (2025) Edition टीवी 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत

ऑडियो के लिए टीवी में 88W Dolby Atmos साउंडबार दिया गया है। टीवी में Audio Only मोड भी मिलता है, जिसमें आप अपने इस टीवी को म्यूजिक सिस्टम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टीवी के रिमोट में आपको Cricket Mode और Cinema Mode को डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है। ये टीवी 16GB ROM और 2GB RAM के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Apple AirPlay, Bluetooth 5.3 (2-way), dual-band 5GHz Wi-Fi, camera सपोर्ट भी मिलता है। कैमरा के जरिए आप टीवी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।