comscore

Vivo Y300+ फोन 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स लीक

Vivo Y300+ फोन की कीमत और फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2024, 07:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y300+ फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। भारत लॉन्च से पहले फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें,तो यह फोन 30 हजार से कम की कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा और Curved AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo V50e 5G पर हजारों की छूट, 1309 देकर लाएं घर

Vivo Y300+ Price in India leak

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Vivo Y300+ की कीमत और फीचर्स लीक किए हैं। टिप्सटर के मुताबिक, फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। news और पढें: 6500mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Vivo T4x पर बंपर डील, 759 रुपये प्रति माह में बनाएं अपना

Vivo Y300+ Specifications

-6.78 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले

-Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर

-8GB RAM

-128GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-5000mAh बैटरी

डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y300+ फोन में 6.78 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ जीपीयू सपोर्ट मिलेगा। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज भी मिल सकती है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग क लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पानी से बचवा के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिल सकती है। फिलहला, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है।