
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2024, 07:45 PM (IST)
Vivo Y300+ फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। भारत लॉन्च से पहले फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें,तो यह फोन 30 हजार से कम की कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Vivo Y300+ की कीमत और फीचर्स लीक किए हैं। टिप्सटर के मुताबिक, फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
Exclusive ✨
Vivo Y300+ Indian variant pricing.
8GB+128GB 💰 ₹23,999 (Snapdragon 695 😂)📱 6.78″ FHD+ OLED display
Lol 🔳 Snapdragon 695 😂
📸 50MP+2MP rear
🤳 32MP front
🔋 5000mAh battery
⚡ 44 watt charging
– IP54 rating
– 7.57mm & 7.49mm thickness
– 183 gram & 172 gram…— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 5, 2024
-6.78 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
-8GB RAM
-128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y300+ फोन में 6.78 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ जीपीयू सपोर्ट मिलेगा। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज भी मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग क लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पानी से बचवा के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिल सकती है। फिलहला, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है।