28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y100 फोन की भारतीय कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, पढ़े डिटेल्स

रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन लेटेस्ट Android 13 से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ फोन के बैक में कलर चैंजिंग बैक पैनल मिलेगा।

Published By: Manisha

Published: Jan 30, 2023, 02:53 PM IST

Vivo

Story Highlights

  • MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर से लैस होगा Vivo Y100 फोन
  • फोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP कैमरा मिलेगा

Vivo Y100 कंपनी का अपकमिंग डिवाइस है। पिछले दिनों जानकारी मिली थी कि कंपनी जल्द ही इस डिवाइस को भारत में लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन लेटेस्ट Android 13 से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ फोन के बैक में कलर चैंजिंग बैक पैनल मिलेगा।

Vivo Y100 Leak Price in India

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि भारत में Vivo Y100 स्मार्टफोन की कीमत 27,000 रुपये के आसपास होगी। इसके अलावा, रिपोर्ट में फोन के प्रमुख फीचर्स तक की भी जानकारी दी गई है।

Vivo Y100 leak Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो वीवो के इस फोन में AMOLED मिल सकता है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करेगा। साथ ही डिस्प्ले में 1300nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। फिलहाल डिस्प्ले के साइज की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ ARM Mali-G68 MP4 (900 MHz) GPU मिलेगा फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP कैमरा मिलेगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए डिस्प्ले में नॉच डिजाइन मिल सकता है। चिपसेट में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।

Vivo Y55s 5G

हाल ही में Vivo Y55s 5G लॉन्च हुआ था। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.58 इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का पोट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language