comscore

Vivo X100s दमदार प्रोसेसर और स्टोरेज के साथ लेगा एंट्री! इतनी होगी कीमत

Vivo X100s ग्लोबल मार्केट में आने वाला है। इस स्मार्टफोन से संबंधित नई रिपोर्ट आई है। इससे फोन में मिलने वाले संभावित फीचर्स का पता चला है। इसके अलावा, हैंडसेट के कलर ऑप्शन और लॉन्चिंग से जुड़ा अपडेट भी मिला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 12, 2024, 04:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo X100s को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है
  • अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन रिवील हुए हैं
  • इस डिवाइस की लॉन्चिंग से जुड़ा अपडेट भी मिला है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X100s को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। यह वीवो एक्स 100 सीरीज में जुड़ने वाला नया अपकमिंग स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। साथ ही, रिपोर्ट से फोन के कलर ऑप्शन का भी पता चला है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं… news और पढें: Vivo का फोन लॉन्च से पहले इस साइट पर हुआ लिस्ट, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ देगा दस्तक

मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन्स

माय स्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Vivo X100s को व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और Titanium शेड कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसका बॉडी फ्रेम मेटल का होगा और रियर पैनल में ग्लास मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में कर्व्ड की जगह फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1.5K होगा।

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए वीवो एक्स 100एस में MediaTek Dimensity चिपसेट और MP12 GPU दिया जा सकता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

बैटरी डिटेल

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें, तो वीवो एक्स 100 एस में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जाएगी। फोन में डुअल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

कब तक होगा लॉन्च

वीवो ने अभी तक वीवो एक्स 100 एस की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को जुलाई या फिर अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 40 से 50 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।

Vivo X100 की डिटेल

वीवो एक्स100 को 2023 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इसके बाद डिवाइस को नए साल में भारतीय बाजार में उतारा गया। इसकी शुरुआती कीमत 63,999 रुपये है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

वीवो एक्स100 में 32MP सेल्फी कैमरा के साथ रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का टेलीफोटो सेंसर है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।