comscore

Uber लाया कमाई का नया तरीका, बिना गाड़ी चलाए भी कमा सकते है ज्यादा पैसा

Uber ड्राइवर बिना गाड़ी चलाए भी कमा सकते हैं पैसा, जी हां Uber ने अमेरिका में एक नया फीचर शुरू किया है जिससे ड्राइवर घर बैठे आसान डिजिटल काम करके अतिरिक्त इनकम कमा सकते हैं। आइए जानते हैं ये नया तरीका कैसे काम करता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 17, 2025, 02:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Uber ने अमेरिका में एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है, जिसमें उसके ड्राइवर अब ड्राइविंग के अलावा अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं। इस नए पायलट प्रोग्राम का नाम ‘Digital Tasks’ रखा गया है। कंपनी का कहना है कि ड्राइवर इस प्रोग्राम के तहत कुछ आसान डिजिटल काम करके अतिरिक्त इनकम कमा सकेंगे। हालांकि यह फीचर फिलहाल केवल चुनिंदा Uber ड्राइवरों के लिए ही उपलब्ध है और भविष्य में इसे गैर-ड्राइवरों के लिए भी लाया जा सकता है।

ये प्रोग्राम ड्राइवरों के लिए क्यों जरूरी है?

Uber के CEO Dara Khosrowshahi ने बताया कि यह फीचर ड्राइवरों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। उन्होंने कहा कि कई ड्राइवर चाहते हैं कि उन्हें तब भी कमाने का मौका मिले, जब वे सड़क पर ड्राइविंग नहीं कर रहे हों। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस पायलट प्रोग्राम में ड्राइवरों को तीन तरह के डिजिटल काम करने होंगे। इनमें शामिल हैं…

  • अपनी भाषा में वीडियो रिकॉर्ड करना
  • कई भाषाओं में डॉक्यूमेंट अपलोड करना
  • किसी विशेष कैटेगरी में इमेज अपलोड करना।

कंपनी का दावा है कि ये काम केवल कुछ मिनटों में पूरे हो जाएंगे, जिससे ड्राइवर आसानी से अतिरिक्त पैसा कमा सकेंगे।

ये डिजिटल टास्क किसके लिए होंगे और कैसे जुड़ें?

Uber ने यह भी बताया कि ये डिजिटल टास्क उन कंपनियों के लिए होंगे जिन्हें अपने AI प्रोडक्ट्स के लिए ह्यूमन टेस्टिंग की जरूरत है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कौन-कौन सी कंपनियां Uber के साथ इस प्रोग्राम में जुड़ी हैं। इस प्रोग्राम का इस्तेमाल करने के लिए ड्राइवरों को Uber App के Work Hub में इसका ऑप्शन स्वीकार करना होगा। इस काम के लिए किसी विशेष एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि यह प्रोग्राम किस तारीख से शुरू होगा, लेकिन यह साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है।

Uber यह कदम क्यों उठा रहा है?

यह कदम Uber के लिए बहुत बड़ा बदलाव है। अब तक कंपनी सिर्फ टैक्सी और फूड डिलीवरी पर काम करती रही है। Uber को डर है कि आने वाले समय में रोबोट टैक्सी ज्यादा चलने लगें तो उसके पुराने टैक्सी बिजनेस को नुकसान हो सकता है। इस साल के शुरू में CEO Dara Khosrowshahi ने कहा था कि ’15-20 साल में रोबोट ड्राइवर, इंसानों से बेहतर होंगे।’ इस नई योजना से Uber अपने ड्राइवरों को ज्यादा कमाई का मौका देगा और उन्हें भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए तैयार करेगा।