28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Spark 20C फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने ऑफिशियली किया टीज

Tecno Spark 20C फोन जल्द भारत में लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म की है। भारत से पहले टेक्नो का यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ऐसे में भारतीय वेरिएंट के फीचर्स ग्लोबल मार्केट के समान हो सकते हैं।

Published By: Manisha

Published: Feb 20, 2024, 01:12 PM IST

Tecno

Story Highlights

  • Tecno Spark 20C भारत में जल्द होगा लॉन्च
  • कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्चिंग की टीज
  • फोन में मिलता है 50MP कैमरा

Tecno Spark 20C स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने इस फोन को ऑफिशियली अपने ट्विटर हैंडल पर टीज करना शुरू कर दिया है। बता दें, टेक्नो स्पार्क 20सी फोन भारत से पहले पिछले साल नवंबर में ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 90Hz का डिस्प्ले मिलता है। साथ ही यह octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा फोन।

कंपनी ने Tecno India के अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर नए फोन की लॉन्चिंग टीज करना शुरू कर दिया है। यह फोन Tecno Spark 20C होगा। हालांकि, अभी कंपनी ने इस फोन को Coming soon टैग के साथ टीज किया है। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नही हुई है। जैसे कि हमने बताया यह फोन भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Tecno Spark 20C Specifications

-6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले

-octa-core प्रोसेसर

-4GB RAM और 8GB RAM

-128GB स्टोरेज

-50MP का AI लेंस

-Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Tecno Spark 20C फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन octa-core प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 8GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। फोन की स्टोरेज 128GB की है।

TRENDING NOW

कैमरा और प्रोसेसर

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का AI लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम व जीपीएस का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language