
Sony Bravia X90L टीवी सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की हाई-रेंज टीवी सीरीज है, जिसमें कंपनी ने 55 इंच, 65 इंच र 75 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट लॉन्च किए हैं। यह सीरीज Sony Bravia X90K रेंज की सक्सेसर है, जिसे पिछले साल जून 2022 में लॉन्च किया गया था। नए टीवी मॉडल्स के फीचर्स की बात करें, तो सभी वेरिएंट्स Ultra-HD स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसमें हाई डायनमिक कॉन्टेंट रेंज के साथ-साथ Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह X-Protection PRO टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो कि टीवी को डस्ट और ह्यूमिडिटी रसिस्टेंट बनाती है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Sony Bravia XR X90L सीरीज में 3 वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। 55-inch XR-55X90L वेरिएंट की कीमत 1,39,990 रुपये है। इसका एक 65 inch XR-65X90L वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 1,79,990 रुपये है। 75-inch XR-75X90L वेरिएंट की कीमत फिलहाल रिवील नहीं की गई है। बाकी के दो वेरिएंट्स की सेल आज 26 जून से Sony Center स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है।
#MadeToEntertain, the new Sony #BRAVIA XR LED X90L #TV is designed to deliver stunning #visuals & rich #sound.
Great for #sports, with bright, vivid scenes and perfect for PlayStation®️5. This is a complete package you have been waiting for.Shop Now: https://t.co/U2voEp4q4C pic.twitter.com/8C0USr8EMS
— Sony India (@sony_india) June 26, 2023
ऑफर्स की बात करें, तो BRAVIA टीवी के साथ PS5 गेमिंग कंसोल कम्बो ऑफर दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 24,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह डील 1 जुलाई से शुरू होगी।
फीचर्स की बात करें, तो सोनी के तीनों टीवी Ultra-HD full-array LED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल है। डिस्प्ले में सोनी की Triluminos quantum-dot टेक्नोलॉजी दी गई है। टीवी में Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। यह टीवी IMAX Enhanced सर्टिफाइड हैं, जो कि आपको शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे।
ऑडियो की बात करें, तो टीवी में X-balanced स्पीकर दिया गया है, जो कि Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। Sony Bravia XR-X90L सीरीज Android TV पर काम करते हैं। इसके साथ इसमें Google TV यूजर इंटरफेस मिलता है। इसका मतलब यह है कि इन टीवी में गूगल असिस्टेंट के साथ-साथ 10,000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त होगा।
इनमें Bravia Core स्ट्रीमिंग सर्विस भी मिलती है। अन्य फीचर्स में Sony Cognitive Processor XR शामिल है। जैसे कि हमने बताया इन टीवी में X-Protection PRO टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि टीवी को डस्ट और ह्यूमिडिटी रसिस्टेंट बनाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language