comscore

Samsung Galaxy S24 Series के प्रोसेसर की डिटेल आई सामने, सैमसंग ने लिया बड़ा फैसला

Samsung Galaxy S24 Series के प्रोसेसर की डिटेल लीक हुई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के प्रोसेसर में बड़ा बदलाव करने वाली है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 15, 2023, 01:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S23 Series को पिछले महीने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S24 सीरीज के बारे में जानकारी सामने आई है। सैमसंग की यह स्मार्टफोन सीरीज अगले साल की शुरुआत में आएगी। इस सीरीज के प्रोसेसर को लेकर एक नई लीक सामने आई है। इस साल लॉन्च हुई सीरीज की तरह ही अगली सीरीज में भी तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra आएंगे। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Samsung Galaxy S23 Series में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। दो अलग-अलग टिप्सटर ने अपकमिंग Galax S24 Series में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिए जाने की बात कही है। यह प्रोसेसर Cortex X-4 CPU पर बेस्ड होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.70GHz होगी। इसके अलावा यह प्रोसेसर एनर्जी एफिशिएंट भी होगा। news और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता

सामने आ रही लीक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में इन-हाउस Exynos प्रोसेसर इस्तेमाल नहीं करेगी। इससे पहले भी Galaxy S22 और Galaxy S23 सीरीज को भारत में Qualcomm के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। news और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका

Galaxy S23 Ultra के फीचर्स

इस साल लॉन्च हुई गैलेक्सी S23 सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.8 इंच का डायनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 1440 x 3088 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्लस का प्रोटेक्शन, ग्लास बैक और एलुमीनियम फ्रेम वाला बॉडी मिलता है।

सैमसंग के इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 10MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो, 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 40MP का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।